BareillyLive. भमोरा। बरेली के भमोरा क्षेत्र के ग्राम कैमुआ में घरेलू गैस सिलेण्डर में आग लगने से ग्रामीण के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
ग्राम कैमुआ निवासी सुरेश की पत्नी लज्जावती दोपहर में गैस पर चाय वना रही थी। अचानक गैस सिलेन्डर ने आग पकड ली और देखते ही देखते आग ने विकाराल रूप धारण कर लिया। इससे घर में रखा समान, राशन, सिलाई मशीन, पंखा, बिस्तर, तख्त आदि सबकुछ जल कर राख हो गये। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। ग्रामीणां ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुॅची थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार को राहत का आश्वासन दिया है।