bike rider died, road accident in bareilly, भमोरा, बरेली, bareilly news,

भमोरा (बरेली)। ड्यूटी कर वापस आ रहे पीडब्ल्यूडी मेड की सड़क किनारे रोडवेज बस की टक्कर लगने से मौत हो गयी। भमोरा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ग्राम कैमुआ निवासी रामपाल पुत्र बालक राम उम्र 55 वर्ष पीडब्ल्यूडी में मेड के पद पर कार्यरत हैं। रोजाना की तरह मंगलवार सड़क का कार्य देख वापस लौट रहे थे। रास्ते में बाहनपुर मोड़ के पास भगवानपुर फीलिंग स्टेशन से थोड़े आगे सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर वहीं खड़े हो गये थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बरेली डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इससे रामपाल की मौके पर ही मौत हो गई। रामपाल की मौत पर घर में कोहराम मच गया। परिजन घटनास्थल पर पंहुचे साथ ही भमोरा पुलिस ने घटनास्थल पर पंहुच दोनो वाहनों को कब्जे में ले शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामपाल अपने पीछे विवाहित एक बेटा व एक बेटी छोड गये हैं। पत्नी गीता देवी की 20 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है।

By vandna

error: Content is protected !!