भमोरा (बरेली)। , bhamora news , bareillynews,

भमोरा (बरेली)। हिन्दू जांगरण मंच के पदाधिकारियों ने आज शुक्रवार को बाबा रामदास जी की मढ़ी के सर्वराकार का हालचाल जाना। इसके बाद ये लोग भमोरा थानाध्यक्ष से मिले और मढ़ी में तोड़फोड़ करने के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।

बता दें कि बुधवार को भमोरा क्षेत्र रम्पुरा स्थित श्रीश्री 1008 बाबा रामदासजी की मढ़ी के पास विकास निवासी रम्पुरा का क्योनाशादीपुर निवासी अनीस, बादशाह आदि से साउन्ड को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद चलते इन लोगों ने विकास के साथ मारपीट की। बचने के लिए विकास मढ़ी पर चला गया था। जंहां आरोपियों ने विकास के साथ मढ़ी के सर्वाकार बाबा प्रेमदास से भी अभद्रता की थी। साथ ही मढ़ी के कमरे का दरवाजा भी तोड़ दिया था।

घटना की खबर प्रकाशित होने पर हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री अंशुमन पटेल, जिलाध्यक्ष अरुण, महानगर अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता के साथ दीपांश सक्सेना, नितेश कपूर, नागेन्द्र आदि ने बाबा प्रेमदास से भेंटकर उनका हाल जाना। बाद में एसओ भमोरा से मिलकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

By vandna

error: Content is protected !!