भमोरा। विकास खण्ड आलमपुर जाफराबाद में ब्लॉक प्रमुख वेदप्रकाश यादव की पहली मीटिंग में क्षेत्र के विकास के लिए दो करोड़ नब्बे लाख रुपये के प्रस्ताव पास किये गये। आज की मीटिंग में 112 बीडीसी सदस्य में से 70 तथा 92 प्रधानों में 41 प्रधानों ने भाग लिया। मीटिंग की अध्यक्षता डीसी मनरेगा गंगाराम, खण्ड विकास अधिकारी ने की। मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप भी मौजूद रहे ।
54 पेटी शराब चोरी
भमोरा। पुलिस चौकी बल्लिया से 100 मीटर दूरी पर शराब भटटी से चोरां ने ताला तोड़कर 54 पेटी शराब की चोरी कर ली। कस्वा बल्लिया मे देशी शराब् भटटी के सेल्समैन नितिन जायसवाल ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि देर रात चोर ताला तोड़कर 54 पेटी शराब चोरी कर ले गये। इसका सीसीटीवी फुटेज थाना पुलिस को दिया गया है। पुलिस ने जांचकर कार्यवाही की बात कही है।