भमोरा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निजी स्कूलों से सभी छात्रों की तीन माह की फीस माफी की मांग करते हुए ऐसा न करने वालों का पुतला फूंका। इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि लॉकडाउन के चलते कारोबार ठप रहने के कारण लोगों को बच्चों की फीस जमा करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सरकार को इस तरफ भी सोचना चाहिए और अभिभावकों को राहत देनी चाहिए। इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष, सचिव प्रमोद भास्कर, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार की अगुवाई में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
छत पर सो रही किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास
भमोरा। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरूवार देर रात उसकी नावालिगक पुत्री छत पर सो रही थी। गांव का रहने वाला एक लड़का नियत से छत पर आ गया और बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। बेटी के चीखने-चिल्लाने पर परिवार के लोग जाग गये जिस पर आरोपी फरार हो गया। थाना पुलिस ने पिता द्वारा दी गयी नामजद तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है।