भमोरा (बरेली)। क्षेत्र के विद्यालय फ्यूचर स्पेस अकडेमी का दूसरा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला सचिव माध्यमिक षिक्षा परिशद राजेश कुमार ने मेधावी बच्चों को पुरूस्कार प्रदान किये। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सर्वांगीण विकास का माध्यम है, जिसके द्वारा मनुष्य अपने जीवन को सुखमय व संतोषमय बना पाता है। बाबा रामदास डिग्री कालेज के एमडी आरडी गुप्ता ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। प्रबंधक मीनू गुप्ता के दिशा निर्देशन में नन्हें मुन्ने बच्चों ने डांस के साथ अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। व्यवस्थापक संजय गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बीडीसी सदस्य के लिए निर्विरोध निर्वाचन तय
भमोरा (बरेली)। ब्लाक आलमपुर जाफराबाद के वार्ड संख्या 72 से क्षेत्र पंचायत सदस्य का पद रिक्त होने पर कल 23 जनवरी को तीन लोगों ने पर्चा खरीदे थे। पर्चा जमा करने केवल काजल पहुंची और पर्चा दाखिल किया। उनके साथ भाजपा नेता वेदप्रकाश यादव, ब्रजपाल, केवल एक ही पर्चा जमा होने से उनका निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।
प्रेमिका से झगड़ा के बाद युवक फरार
भमोरा। क्षेत्र के एक अस्पताल में काम करने वाले युवक का अस्पताल की ही एक स्टाफ से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इधर युवक के परिवार वालों ने युवक की शादी तय कर रखी थी, जिसके चलते युवती उससे दूरियां बनाने लगी। इससे खफा होकर युवक दो दिन पूर्व अस्पताल से प्रेमिका से झगड़ा कर अपनी बाइक, मोबाइल व कपड़े छोड़कर चला गया। परिवार वालों ने थाना पुलिस को तहरीर देकर उसे खोजने की मांग की है।