भमोरा (बरेली)। भमोरा थाना क्षेत्र के गांव में पशु चिकित्सालय की जमीन पर एक व्यक्ति ने निर्माण करा लिया। इस पर न तो पशु चिकित्साधिकारी न और न ही ग्राम प्रधान ने ही स्वतः कोई संज्ञान लिया। ग्रामीणों की शिकायत पर पंहुचे ग्राम प्रधान ने कार्य रुकवाया और लेखपाल ने जगह का मुआयना किया।
यह घटना क्षेत्र के गांव बल्लिया की है। बल्लिया में मिनी पशु चिकित्सालय की जमीन से सटा हुआ एक व्यक्ति का मकान है। ग्रामीणों का कहना है कि उसी ने प्लाॅट पर कब्जा करते हुए इमारत खड़ी कर दी। ग्रामीणों द्वारा जानकारी दिये जाने पर ग्राम प्रधान पुत्र विनीत गुप्ता और हल्का लेखपाल ने मौका मुआयना कर काम रुकवाया।
इस संबन्ध में लेखपाल ने बताया गुरूवार को कार्रवाई हेतु प्रार्थना पत्र दिया जायेगा। इस जमीन पर अवैध रूप से भवन निर्माण किया है। वहीं ग्राम प्रधान पुत्र विनीत गुप्ता ने बताया काम रुकवा दिया गया है। जल्द ही निर्माण को ढहाया जायेगा।