Bareilly News

भमोरा समाचार : बदमाशों की दहशत में रात भर जागे ग्रामीण

भमोरा (बरेली)। खेड़ा से सिंघा जाने वाले रोड पर एक युवक को कुछ बदमाशों ने दबोचने का प्रयास किया। बचकर भागे युवक ने शोर मचाया, जिसपर दलपतपुर, सिंघा के ग्रामीण दौड़ पड़े। उन्होंने बदमाश होने की दहशत में सारी रात जाग कर गुजारी।

दलपतपुर निवासी उमेश पुत्र भगवानदास बुखार से पीड़ित हो गया था। वह शुक्रवार की रात 8 बजे दवा लेने सिंघा गांव में डाक्टर के पास गया। लौटते समय सिंघा व दलपतपुर के बीच बने पेट्रोल पम्प के पास उसे 4-5 बदमाशों ने दबोचने का प्रयास किया। किसी तरह बचकर भागे उमेश ने शोर मचाया। इस पर सिंघा व दलपतपुर के ग्रामीण दौड़ पड़े। जिन्हें देख बदमाश वंहा से भाग गये। यह सूचना एक भाजपा नेता ने पुलिस को दी। आनन फानन में पंहुची पुलिस ने सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणां को समझाते कहा किसी बदमाश को पकड़ भी लो तो उसे मारपीट न करे। तुरंत पकड़ कर थाने लाये। बदमाशां की आवाजाही से ग्रामीण दहशत में हैं।

आठ दिन बीतने पर भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हत्यारोपी

भमोरा। हिम्मतपुर ताहरपुर गांव में 8 दिन पूर्व गला दबाकर हत्या करने के बाद चुप चाप मिटटी का तेल डालकर शव जलाने की कोशिश की गई सूचना पर पंहुची पुलिस ने महिला अंगूरी के अधजले शव को बाहर निकाला। इस ममाले में 8 दिन गुजरने पर भी पुलिस अंगूरी के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी।

बदायूँ के थाना सिविल लाइन के ग्राम चंदोखर गौंटिया निवासी कुवंर पाल मौर्य ने अपनी बेटी अंगूरी देवी का विवाह 2 वर्ष पूर्व हिम्मतपुर ताहपुर गांव के यशपाल मौर्य पुत्र रामनारयण के साथ किया था। अंगूरी देवी रक्षाबंधन पर मायके गई। 22 अगस्त को यशपाल ससुराल से पत्नी को शाम 5ः30 बजे विदा करा लाया।

23 अगस्त की सुबह अंगूरी खाना बना रही तभी पति से कुछ विवाद हुआ। जिसमें उसने पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी। बाद में परिजनों के सहयोग से चारपाई पर डाल कर शमशान ले गया। वहां मिटटी का तेल डालकर अंगूरी के शव को जलाना शुरू कर दिया। सूचना पर पंहुची भमोरा पुलिस ने शमशान से अध जले शव को पानी से बुझाकर शव कब्जे में लिया था। कुवंर पाल द्वारा अंगूरी के पति, सास और ननद आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। आठ दिन बीतने के बावजूद पुलिस के हाथ कोई अभियुक्त नहीं लग सका है।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago