भमोरा (बरेली)। ममेरे भाई के साथ भट्टे पर रुपये जमा करने जा रहे चाय विक्रेता को टैम्पू ने टक्कर मार दी जिससे वह गिर पड़ा। इसका विरोध करने पर टैम्पो चालक ने मारपीट कर उसकी जेब में रखे 40 हजार रुपये निकाल लिये। चाय विक्रेता ने थाने में तहरीर दे दी है।
ग्राम भमोरा निवासी चाय विकेता मुनेन्द्र शर्मा पुत्र सियाराम के मामा सतेन्द्र कुमार का भमोरा में मकान बन रहा है। निर्माण कार्य के लिए ईंटों के रुपये जमा करने वह अपने ममेरे भाई शुभम के साथ ईंट भट्ठा जा रहा था। सिरोही मोड पर सामने से आ रहे टैम्पू ने टक्कर मार दी जिससे वह बाइक सहित गिर पड़ा। इसका विरोध करने पर टैम्पो चालक व उसके रिश्तेदार ने जमकर मारपीट की और जेब मे रखे 40 हजार रुपये लूट लिये। मारपीट के चलते मुनेन्द्र और शुभम घायल हो गए। सूचना मिलने पर परिवारीजन दोनों को लेकर भमोरा थाने पहुंचे और तहरीर दी। एसओ भमोरा ने बताया कि ममला दुर्घटना और मारपीट का है। एसओ ने मेडिल कराने की बात भी कही।
——————————————————————————————————————–
किसान के घर लाखों की चोरी, दो माह बाद है बेटी की शादी
भमोरा (बरेली)। ग्राम मिलिक मन्शाराम में दीवार फांद कर किसान के घर में घुसे चोर 85 किलो मैंथा तेल, 9.5 हजार की नकदी, जेवर आदि लेकर फरार हो गए। किसान के घर मे दो महीने बाद शादी है। उसने भमोरा थाना पुलिस को तहरीर देकर चोरी गए सामान को वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
कल्लू पुत्र बनवारी लाल ने तहरीर में कहा है तड़के तीन बजे भैंस को चारा-पानी डालने के लिए उठने पर उसे घर का समान अस्त-व्यस्त पड़ा दिखा। उसने जब अल्मीरी आदि की जांच की तो मैन्था, जेवर आदि चोरी होने की जानकारी हुई। कल्लू का कहना है कि दो महीने बाद उसकी बेटी की शादी है। उसी के लिए मैंथा तेल बचाकर रखा था।