Bareilly News

भमोरा समाचारः कछला से आ रहे कांवड़ियों का भमोरा में स्वागत

भमोरा (बरेली)। सावन में मंदिरों में शिव-जलाभिषेक के लिए कछला के गंगाघाट से गंगाजल लेकर कांवड़ियों के आने का सिलसिला अनवरत जारी है। सोमवार को बड़ी संख्या में कांवड़ियों भमोरा होते हुए नाथनगरी (बरेली) के लिए प्रस्थान कर गए। यहां उनका स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस ने भी स्वागत किया और अल्पाहार कराया।

सीओ आंवला रामप्रकाश, एसओ भमोरा जावेद खान, वीडीओ आलमपुर जाफराबाद प्यारे लाल गंगावार व एडीओएसवीई के साथ समस्त स्टॅाफ ने बरेली-बदायूं रोड पर थाना गेट के सामने कांवड़ियों का स्वागत किया। यहां कांवड़ियों के स्वागत के लिए बाकायदा टैंट लगाया गया था जहां उनका फूलमाला पहना और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। उन्हें अल्पाहार में केले और फ्रूटी भी दी गई।

मन्दिर कमेटी के सदस्य अरुण मौर्य, दिनेश श्रीवास्तव, मोनू वर्मा, प्रदीप सक्सेना, नित्यानन्द शर्मा, मुन्ना शर्मा, छोटेलाल शर्मा, अरुण गुप्ता आदि भी स्वागत करने वालों में शामिल थे।

——————————————————————————————————————–

शादी के 13 दिन बाद विवाहिता को दहेज के लिए निकाला

भमोरा। दहेज के लालचियों ने विवाह के 13 दिन बाद ही और दहेज की मांग करते हुए नवविवाहिता को घर से निकाल दिया।

ग्राम आलमपुर निवासी कल्लू कश्यप ने बताया कि उसने अपनी पुत्री राधा की शादी इसी साल 28 फरवरी को शाहजहांपुर के खुदागंज निवासी एक युवक के साथ की थी। इस शादी में उसने अपनी हैसियत से बढ़कर खर्च किया और दान-दहेज दिया। इन सब पर उसके करीब 8 लाख रुपये खर्च हुए। इसके बाद भी उसकी पुत्री के ससुराल वालों को मांग बढ़ती गई और शादी के 13 दिन बाद ही दामाद और उसके घर वालों ने उसकी पुत्री को घर से निकाल दिया। इस पर वह मायके आ गई। कई महीने बीतने के बाद भी जब दामाद उसे लेने नहीं आये तो उसने पुत्री से इस बारे में पूछताछ की। इस पर उसने बताया कि वह डर और लोक-लाज की वजह से यह बात नहीं बता पायी। साथ ही बताया कि सास और दोनों ननदों ने कार की मांग करने के लाथ ही धमकी दी है कि कार के साथ ही ससुराल वापस आना। पीडित पिता ने इस बाबत थाने में तहरीर देकर ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

———————————————————————————————–

नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगा ले गए युवक

भमोरा। थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने तहरीर देकर दो युवकों पर उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।
तहरीर में महिला ने कहा है कि उसकी बेटी बीती 24 जुलाई को गांव के बाहर स्थित मंदिर में पूजा करने गई थी। देर शाम तक उसके घर न लौटने पर उसने खोजबीन शुरू की। लोगों से पूछताछ में पता चला कि ग्राम मैनी, फरीदपुर, बरेली निवासी दो युवक उसकी पुत्री को ले गए हैं। संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि लड़की उनके पास है। साथ ही धमकी दी कि जो कर सकती हो कर लो। भमोरा थाना पुलिस ने बताया कि तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है।

gajendra tripathi

Recent Posts

बी.सी.सी.आई. घरेलू क्रिकेट कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच का उद्घाटन समारोह कल

Bareillylive : बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच बरेली में…

48 seconds ago

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago