भमोरा (बरेली)। भमोरा पुलिस ने एक किलो अफीम के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। उसे अफीम तस्करी की सूचना अपने एक मुखबिर से मिली थी।
शानिवार को मुखबिर ने सूचना दी कि देवचरा-बल्लिया रोड पर कुछ लोग गाड़ी सं0. यूपी 25 सीएफ-1803 से कुछ तस्कर मादक पदार्थ लेकर जाने वाले हैं। इस सूचना पर देवचरा बल्लिया रोड पर एस.ओ भमोरा विजय प्रताप सिह मय टीम गापनीय तरीके से जॉच को निकले। शाम करीब 4 बजे नौरगंपुर रोड से बाईक आती नजर आई जिससे रोकने को कहा गया तो बाईक सवारो ने गति तेज कर दी। इस पर आगे बनी पुलिया के पास बाईक सवारों को दबोच लिया गया।
तब तक एक अभियुक्त भागने में सफल रहा। पकडे़ गये अभियुक्त वेदपाल पुत्र अनोखे लाल निवासी मिलक मझारा व जिलानी पुत्र अहमद हसन निवासी सिरसा विछुर्रईया की तलाशी लेने पर लगभग एक किलो अफीम बरामद हुई जिसकी अंन्तराष्ट्रीय मार्केट मे ढाई लाख के आसपास है। पकड़े गये अभियुक्तो ने बताया फरार अभियुक्त के कहने पर लोभ में आकर हम माल पहुॅचाने बरेली जा रहे थे। एस.ओ भमोरा विजय प्रताप सिह ने बताया कि पकडे़ गये अभियुक्तां से एक किलो अफीम बरामद हुई है। इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। चुनाव के मद्देनजर तस्करों के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान जारी रहेगा।