Bareilly News

भमोरा समाचार : बरेली के भमोरा में बुखार से दो दिन में तीन की मौत

भमोरा (बरेली)। क्षेत्र में चल रहे वायरल बुखार से दो दिन में एक ही गांव के तीन लोगों की मौत हो गयी। इससे गांव में मातम पसरा हुआ है।

ग्राम सिरोही निवासी जाविर (35 वर्ष) मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण करता था। तीन दिन पूर्व बुखार आने पर पहले झोला छाप को दिखाया। इसके बाद हालत खराब होने पर शनिवार देर रात सीएचसी पहुंचा। जहां से उसे बरेली रैफर कर दिया। वहां देर रात उसकी मौत हो गयी।

वहीं गांव निवासी नीलम कश्यप पुत्री मेघराज को कई दिन से बुखार आ रहा था। दो दिन पूर्व बुखार तेज होने पर भमोरा सीएचसी लाये। हालत को देखते हुए उसे बरेली रैफर कर दिया गया। वहां शनिवार देर रात हालत खराब होने पर बच्ची को कहीं और ले जाने की जगह परिजन बच्ची को घर ले आये। जहां उसकी मौत हो गयी।
इसके अलावा दो दिन पूर्व गांव निवासी सलमान पुत्र आशिफ दस वर्ष की भी बुखार के चलते मौत हो गई थी। इससे घरो में कोहराम मच गया। वहीं गांव में बुखार को लेकर दहशत और प्रशासन के खिलाफ रोष है। सीएचसी प्रभारी डॉ. गौरव शर्मा ने बताया गांव में कैम्प लगवा चुके हैं। मृतकों की जांच रिपोर्ट आने तक कुछ नहीं कहा जा सकता।

गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

भमोरा। थाना क्षेत्र के सहासा गांव में एक विवाहिता की संग्दिध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका आठ माह की गर्भवती थी। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने और ननद द्वारा लात मारे जाने पर गर्भ में बच्चे की मौत होने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। आरोप है कि इसके बाद भी इलाज न कराने से विवाहिता की मौत हुई है।

जनपद एटा के मोहल्ला चिक सकीट के रहने वाले अनीश कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसने अपनी बहन प्रीति की शादी ढाई वर्ष पूर्व गोविन्द पुत्र जीरा सिंह निवासी ग्राम सहासा के साथ की थी। शादी में कुछ दहेज जैसे सोने की चेन आदि नहीं देने के कारण प्रीति के साथ ससुराल में आए दिन मारपीट की जाती थी। दहेज का बाकी सामान लाने के लिए दवाब बनाया जाता था। पिटाई के कारण प्रीति के शरीर पर चोट के काफी निशान बन गए थे।

आरोप है कि 4 सितंबर को गोविन्द की बहन ने प्रीति के पेट पर लात मार दी थी। प्रीति आठ माह की गर्भवती थी। उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई थी। ससुराल वालों ने इलाज नहीं कराया था। इलाज के अभाव में प्रीति की भी मौत हो गई।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, सीओ आंवला राम प्रकाश मौके पर पहुंचे। तहसीलदार आंवला शर्मा नान्दन की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तहसीलदार ने डाक्टर के पैनल से पीएम कराने की रिपोर्ट भेजी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमे की विवेचना सीओ आंवला द्वारा की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लड़की ने लगाया दो दो लड़कों पर छेड़छाड़ का अरोप

भमोरा। ग्राम चम्पत पुर निवासी एक लड़की ने बरेली में पुलिस कप्तान को तहरीर देकर गांव के ही दो लड़कों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। लड़की का अरोप है कि इसकी भनक लगते ही शोहदों ने समझौते का दबाव बनाते हुए समझौता न करने पर अपहरण की धमकी दी है। इससे पहले लड़की ने थाना पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि गांव के ही दो लड़के विपिन और विक्रम उसे स्कूल जाते समय छेड़ते हैं। इसकी सूचना थाना पुलिस को दी थी। इस पर दोनों आरोपियों ने फैसला करने का दबाब बनाना शुरु कर दिया। साथ ही पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
आरोप है कि शनिवार सुबह धमकी दी अगर फैसला नहीं किया तो अपहरण कर लेंगे। देर शाम लड़की के पिता खेत पर पानी भरने गये, जहां से लौटते समय गायब हो गये। घर न पहुंचने पर लड़की ने तलाश किया। सुबह थाना पुलिस को अपाहरण की तहरीर दी। इसके एक घण्टे बाद वह स्वयं थाने पहुंच गये। कहा कि मुझे पकडकऱ ईख के खेत में डाल दिया था। पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर आरोपी भाग गये। मैं छूटकर थाने आया।

थाना पुलिस ने बताया कि अपहरण की बात साजिशन है। वहीं बता दें कि दोनों पक्षों में काफी दिनों से आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। पहले विपिन और विक्रम का मोबाईल चोरी का आरोप साधना पर लगा था जिसका गांव में कुछ रुपये देने की बात हुई थी। इसके बाद लड़की ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। रविवार को अपाहरण का आरोप लगाया था।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago