भमोरा। विद्या भारती द्वारा ब्रज प्रदेश ज्ञान विज्ञान मेला का तीन दिवसीय आयोजन सरस्वती विधामंदिर उच्चतम माध्यमकि विधालय भमोरा में शुरू हुआ। मेले में ब्रज प्रदेश के मथुरा, आगरा, हाथरस, एटा, कासगंज, अलीगढ़, बदायूॅ, शहाजहॉपुर, पीलीभीत, मैनपुरी, फरूखाबाद आदि स्थानों से 200 से अधिक भईया-बहन शामिल हुये। 20 से 22 सितम्बर तक आयोजित ज्ञान विज्ञान मेले में भईया बहनो द्वारा गीत भाषण, विज्ञान प्रश्न मंच, सांस्कृतक प्रश्न मंच, वैदिक गणित के अलावा कला तथा विज्ञान माडल की प्रतियोगता भईया बहनो द्वारा कराई जायेगी।
मेले का शुभारम्भ जन शिक्षा परिषद बरेली के अध्यक्ष सरनाम सिंह यादव एवं मुख्य अतिथि आनन्द जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सतीश नारायण सिंह, सतीश चन्द्र शुक्ल, हरीश कुमार गंगवार, यशपाल सिंह के अलावा सोमपाल, नन्दलाल, सुरेश चन्द्र तथा जिले के अन्य प्राचार्य व आचार्य उपसिथत रहे। विद्या मंदिर भमोरा के प्राचार्य रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बुखार से बालक की मौत
भमोरा। ग्राम बांकरगंज निवासी बेचे लाल ने बताया उसके 6 वर्षीय बेटे अनूप को पिछले 4 दिनों से बुखार आ रहा था। उसे उपचार के लिए सीएचसी भमोरा लाये। खून की जांच में पहले पीबी अगले दिन जांच में पीएफ आया। गुरूवार को वह दवा लेकर घर चले गये। शुक्रवार सुबह सीएचसी लाते उससे पहले बालक अनूप ने दम तोड़ दिया।