भमोरा (बरेली)। बीस दिन पूर्व एक मामले में थाना पुलिस को दी तहरीर पर कार्रवाही न होने पर नागा साधुओं ने नाराजगी जताई। उन्होंने आरोपी को थाने से छोड़ने को लेकर किया हंगामा।
बरेली बदायूॅ मार्ग पर रम्पुरा मोड़ हनुमान मंदिर पर महंत संतगिरी महाराज ने थाना पुलिस को बीती 10 अगस्त को एक प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें थाना अलीगंज के पटपरागंज निवासी धर्मपाल पर साध्वी माई पूजागिरी का अपहरण करने के साथ अष्टधातु की मूर्ति व रूपये ले जाने की तहरीर दी थी। इसके बाद माई पूजीगिरि किसी तरह अपने आप गुरू के पास आ गई थी।
आज थाना पुलिस ने गुरू को सूचना दी कि धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब साधू थाने आये तो आरोपी थाने में नहीं था, जिससे नाराज नागा साधूओं ने एक दरोगा को जमकर खरी खोटी सुनाई व गम्भीर आरोप लगाये।
भमोरा (बरेली)। नशे का विरोध करने पर नशेड़ी पति ने पत्नी को मारपीट जिंदा जलाने का प्रयास किया। महिला के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बदायूॅ थाना सिविल लाइन के रसूलपुर गिलेहरी निवासी सुखपाल ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उन्हांने बेटी कन्यावती की शादी 5 वर्ष पूर्व ग्राम घिलौरा के अमर सिंह से की थी। उससे मेरी बेटी के चार बच्चे हैं। बेटी का पति अमर सिंह नशा करने का आदी है। आये दिन बेटी के साथ मारपीट करता है। बुधवार को अमर सिंह ने मेरी बेटी को मारपीट कर जिंदा जलाने की कोशिश की। सूचना पर गुरूवार को पहुंचे मायके वालों को कन्यावती ने आपबीती बताई। पिता सुखपाल ने भमोरा थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
भमोरा। मजनूपुर के रहने वाले यूनिस ने बताया वह लकड़ी व्यापारी है। खरीदी गई लकड़ी का भुगतान करने के लिए घर से साइकिल लेकर निकला। उसे भोजपुर जाना था। चांड़पुर विशारतगंज मार्ग से भोजपुर जाने वाली सड़क पर कुछ बदमाशां ने उसके मुहॅ पर कपड़ा मार दिया। इससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। आरोप है लुटेरे उसकी जेब में रखे 12 हजार रूपये लूट कर भाग गये। सूचना मिलने पर उसका बेटा शोएब पंहुचा। वह पिता को बेहोशी हालत में उठा कर लाया, जिन्हें कैमुआ में एक निजी डाक्टर से उपचार दिलाया। घटना की तहरीर शोएब ने पुलिस को दी।
एसओ श्याम सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। घटना सही होने पर रिर्पोट लिखा दी जायेगी। बता दें कि इससे पूर्व मे भी बदमाश इसी स्थान पर जरी कारगरां से चार लाख का कपड़ा, चार मोबाइल, आठ हजार रूपये टैम्पो पंचर कर लूट चुके हैं।
भमोरा। ग्राम चंदोखर बदायूॅ निवासी रामाशंकर बरेली के शांति बिहार में रहता है। वह गुरुवार सुबह इफको आंवला से खाद लेकर अपने ट्रक संख्या यूपी 25 बीटी 0160 से मैटेरियल गेट के बाहर आया। वहां ट्रक चलने में कुछ दिक्कत करने लगा तो वह स्टार्ट ट्रक के नीचे एैक्सल सही करने गया। वहां ढलान होने के कारण ट्रक चल पड़ा, जिससे रामाशंकर की ट्रक से दबकर मौत हो गई। साथी ड्राईवरों ने रामाशंकर को दबा देख परिवार व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पंहुची भमोरा पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम को भेजा। सूचना पर पंहुची पत्नी राजो देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। उसने बताया कि उसके चार बेटियां हैं, जिनकी शादी करनी है।
भमोरा। बल्लिया चैकी इचार्ज विश्वदेव हमराही अजय मिश्रा व गौरव कुमार ने बुधवार देर रात गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक डोडा मस्कर को पकड़ा है। एक अन्य फरार हो गया। ये लोग दातागंज देवचरा रोड पर बल्लिया विनोद भटटा के पास पंहुचने दिखाई दिये थे। पुलिस के पास पंहुचने पर दोनों भागने लगे। इसपर उदयवीर निवासी गाजीपुर दातागंज को पकड़ लिया। दूसरा भागने में सफल रहा।
उदयवीर ने बताया फरार अभियुक्त दिनेश निवासी मई कीरतपुर का था। हम लोग रात में डोडा बेचने जा रहे थे। दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर 45 किलो 500 ग्राम डोंडा सील कर उदयवीर को जेल भेजा। आरोपी के भांंजे अंकित ने बताया की बुधवार शाम को एक भाजपा नेता मेरे मामा को शराब पिलाने का बहाना कर ले गया था। वही डोडा तस्कर भी है। पुलिस ने सांठ गांठ कर उसे छोड़ दिया।
एसओ भमोरा श्याम सिंह ने बताया पकड़े गये आरोपी को मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। जल्द ही दूसरा आरोपी पकड़ा जायेगा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…