#BabaAmrnathYatra, शिव शक्ति सेवा समिति के भंडारे का जत्था, #बरेली, @BareillyLive, #बाबाबर्फानी, #श्रीअमरनाथ_यात्रा,

29 जून से 19 अगस्त चलेगी बाबा की यात्रा

बरेली@BareillyLive. बर्फानी बाबा श्री अमरनाथ यात्रा से पूर्व शिव शक्ति भंडारा सेवा समिति अपना भंडारे की तैयारी के लिए बाबा श्री अमरनाथ जी के लिए बालटाल जाने के लिए 15 जून को अपने जत्थे के साथ रवाना होंगे ।

यह जानकारी शिव सेवा से शिव शक्ति सेवा समिति के प्रधान संजय पराशरी ने उपजा प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। श्राइन बोर्ड की अथॉरिटी के बारे में बताते हुए कहा कि 29 जून से 19 अगस्त तक अनवरत भंडारा चलेगा। प्रेसवार्ता में उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना अन्य भक्तगण मौजूद रहे।

बाबा अमरनाथ जी के प्रधान संजय पाराशरी ने बताया कि इस बार यात्रा बहुत ही सुगम हो गई है। वहीँ उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने कहा कि बर्फानी बाबा यात्रा बहुत महत्वपूर्ण यात्रा है। यदि संभव हो तो अधिक से अधिक लोगों जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार भी बरेली से पत्रकारों का बड़ा जत्था रवाना होगा।

इस अवसर पर उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना, प्रधान संजय पराशरी, तुषार पराशरी, गोविंद कांत मिश्रा, अजय मिश्र पर वीरेंद्र अटल,मुकेश तिवारी सक्सेना , पुत्तन सक्सेना सुरेश रोचनी, गोपालचंद राजपूत, विवेक मिश्रा, शुभम ठाकुर, विजय सिंह, शंकर लाल राजपूत, अशोक शर्मा, विजय शर्मा अशोक शर्मा मुरादाबादी सहित किशोर कुमार गोपाल राजपूत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
-अशोक शर्मा लोटा की रिपोर्ट

error: Content is protected !!