BareillyLIveबरेली के खुदनी बाबा मन्दिर में मंगलवार को भण्डारा आयोजित किया गया। भण्डारे का आयोजन ‘सनातन या़त्रा’ के बैनर तले एडवोकेट आलोक शंखधर ने किया था। इस भण्डारे में लगभग एक हजार भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
आयोजक एवं सनातन यात्रा अभियान के संयोजक आलोक शंखधर ने बताया कि श्रावण मास भक्ति, दान का पवित्र महीना है। सनातन संस्कृति में श्रावण मास का विशेष महत्व है। अधिकाधिक लोगों को महादेव की कृपा प्राप्त हो इसी के लिए भण्डारा आयोजित कर प्रसादी वितरण किया गया।
‘सनातन यात्रा’ अभियान के प्रणेता विशाल गुप्ता ने बताया कि सनातन संस्कृति एक अविरल प्रवाह है। इसी संस्कृति में शून्य से अनन्त की यात्रा सम्भव है। इस सनातन यात्रा अभियान के तहत लोगों को सनातनी परम्पराओं के वैज्ञानिक आधारों को बताया जाता है। सनातन संस्कृति की परम्पराएं पूर्णतया वैज्ञानिक हैं।
आयोजन में मुकेश मिश्रा, विवेक शर्मा, दीप्तांशु दीक्षित, विशाल शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर गोपेश शर्मा, अवधेश शर्मा, ममता शंखधर, कनक मिश्रा, विनय कुमार शर्मा, पाथ अजमेरा, सार्थ माहेश्वरी, धर्मेन्द्र यादव, सूर्य प्रकाश मिश्रा, संजय मिश्र, एडवोकेट गोपेश कुमार शर्मा, सचिन श्याम भारतीय, कौशिक टण्डन और हर्षित विशेष रूप से उपस्थित रहे।