Bareillylive : सांसद राहुल गांधी जी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा 24 फरवरी को मुरादाबाद में प्रवेश कर रही है उसको सफल बनाने के लिए महानगर कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक कल महानगर कार्यालय पर हुई। बैठक में महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि यात्रा में जिन पांच न्याय की बात की जा रही है उसे सारा देश निहित है आज देश में उन्हें पांच न्याय को स्थापित करने की लड़ाई है परिणाम कुछ भी हो हम अन्याय के खिलाफ जनता के साथ खड़े हैं सरकार जनता की मुद्दों पर काम नहीं कर रही है बस इवेंट कर रही है। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चित है, केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी। हमारे नेता सांसद राहुल गांधी जी की इस यात्रा से हमें काफी फायदा हुआ है जनता उन्हें पसंद कर रही है और काफी संख्या में उनके साथ चल भी रही है।
महानगर प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य योगेश जौहरी ने कहा आज पुलिस भर्ती के पेपर लीक हो रहे हैं जो युवाओं के साथ अन्याय है, यूपी में शिक्षक भर्ती से जुड़े युवा 2 साल से भटक रहे हैं आज शिक्षित युवा बेरोजगार है, शिक्षित युवाओं को सरकारी नौकरियां नहीं मिल पा रही। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी मुकेश वाल्मीकि, उपाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, पार्षद मैहसर खान, उपाध्यक्ष मसूद अली पीरजादा, महासचिव फिरोज खान, महासचिव हाजी सुलतान, महासचिव राजेश कुमार, अफसार खान, वरिष्ठ कांग्रेसी बब्बू भाई, प्रेमपाल सिंह, इस्लाम खान उर्फ डायरेक्टर, सचिव पप्पू सागर, सचिव दिनेश वाल्मीकि, रफीक ठेकेदार, सलमान खान आदि उपस्थित रहे।