Bareillylive : भारत सेवक समाज ने शिक्षा विभाग के परिसरों में पौधारोपण करके हरियाली को दिशा में कदम बढ़ाया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वृक्ष ही जीवन है उनसे ही हमारा जीवन आगे बढ़ता है। ऑक्सीजन मिलती है क्योंकि वगैर ऑक्सीजन के जीवित रहना संभव नही है। अतः सबको मिलकर पौधे लगाना चाहिए और उनको सुरक्षित रखना चाहिए। श्री कृष्ण स्वरूप सक्सेना अध्यक्ष भारत सेवक समाज की पहल पर उत्तर प्रदेश के वन राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार जी के प्रतिनिधि बडे भाई अनिल कुमार एडवोकेट, निर्भय सक्सेना ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ पौधारोपण किया जिसमे प्रमुख रूप से राजकीय इंटर कॉलेज बरेली, उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक, मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मंडल बरेली में पौधारोपण किया गया। उनके साथ ओमप्रकाश राय प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, देवकी सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक, राजेश सक्सेना कार्यवाहक उप शिक्षा निदेशक, राकेश कुमार संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मंडल बरेली, श्रीमती कुसुम राजपूत उप प्रधानाचार्य ने कर्मचारियों के साथ आम, अमरूद, जामुन, नीम, पीपल आदि का पौधारोपण किया। भारत सेवक समाज के श्री कृष्ण स्वरूप सक्सेना, अनुज कुमार, आई डी उपाध्याय, सुरेश यादव, ख्याली राम वर्मा, अनिल यादव, राकेश मिश्रा, आलोक जौहरी आदि ने प्रतिभाग किया।