BareillyLive : लाइफ लाइन हॉस्पिटल के सभागार में अपरान्ह आज एक सुव्यवस्थित कार्यक्रम का आयोजन भारत विकास परिषद के द्वारा किया गया। जिसमें संगठन के विस्तार हेतु एक और नवीन शाखा बीसलपुर जिला पीलीभीत, की स्थापना एस के कपूर प्रांतीय संयोजक संपर्क व शाखा संस्थापक के संयोजन में संपन्न हुई। कार्यक्रम में नव निर्वाचित कार्यकारिणी को संजीव जोली प्रांतीय उपाध्यक्ष ने शपथ ग्रहण कराई। भारत विकास परिषद के मूल उद्देश्य व क्रिया कलाप की जानकारी कार्यक्रम में प्रभात सक्सेना प्रांतीय संरक्षक द्वारा दी गई। इस नवगठित शाखा को कैसे गतिमान करें, इसके बारे में डा. अनिल सक्सेना अध्यक्ष पीलीभीत नगर शाखा, ने भारत विकास परिषद के मुख्य नियमित कार्यक्रमों की जानकारी प्रांतीय संयोजक ‘भारत को जानो’ द्वारा प्रदान की गई। संपूर्ण कार्यक्रम का बिंदुबार कुशल संचालन श्री एस के कपूर प्रांतीय संयोजक संपर्क द्वारा किया गया। इस अवसर पर संगठन के सदस्यों का चयन भी किया गया। जिसमें दिलीप कुमार पाठक ‘सरस जी’ अध्यक्ष, सजल वैश्य उपाध्यक्ष, बाल कृष्ण मिश्रा सचिव, डा. श्याम गंगवार कोषाध्यक्ष, डा. उषा गंगवार को महिला संयोजिका मनोनीत किया गया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध डा. सतीश कुमार न्यूरोसर्जन जो शाखा के संरक्षक भी है ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं हेतु अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम की व्यवस्था में हॉस्पिटल प्रशासक डा. सुनील जी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इससे पूर्व एस के कपूर द्वारा सदस्यों का परिचय व अन्य बातों के बारे में बताया गया एवं सभी प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा भारत विकास परिषद का साहित्य, एवं कैलेंडर आदि वितरण किया गया और डा. अनिल सक्सेना अध्यक्ष पीलीभीत नगर शाखा द्वारा पटका पहना कर सभी प्रांतीय पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। दिलीप कुमार पाठक सरस जी नव घोषित अध्यक्ष द्वारा बहुत सुंदर संप्रेषण दिया और अपनी भावी योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन बाल कृष्ण मिश्रा द्वारा दिया गया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…