BareillyLive : जनपद पीलीभीत में पर्यावरण एवं स्वच्छता के लिए विख्यात “जन जागरण समूह” तथा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत सामाजिक संस्था “भारत विकास परिषद” ने आपस में तालमेल कर नकटादाना चौराहा एवं कचहरी तिराहे पर “जन जागरण स्वच्छता अभियान” चला जनता को सफ़ाई का संदेश दिया, भारत विकास परिषद के जिला प्रभारी डॉ अनिल सक्सेना ने बताया की कचहरी तिराहा पर गुप्ता जी के होटल तथा नकटा दाना चौराहे पर लक्ष्मण चाय वालों की दुकान पर समस्त जन समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागृति का संदेश दिया गया और अनिल मेनी की ओर से प्रदत्य डस्टबिन का वितरण भी किया गया। कचहरी तिराहे पर नुक्कड़ सभा में बोलते हुए अनिल मेनी जी एवं लक्ष्मीकांत शर्मा ने सभी जन समुदाय से पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति जागरण का संदेश दिया और सभी से अपील की कि सभी लोग बाजार जब भी जाया करें तो अपने साथ अपना कपड़े का थैला अवश्य लेकर जाए करें जिससे कि ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता का हम ध्यान रखे और प्लास्टिक के थैलों को दूर कर सके, नकटा गाना नुक्कड़ सभा पर बोलते हुए भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ने कहा आगामी 5 जून को पर्यावरण दिवस है और भारत विकास परिषद जोर शोर से पीलीभीत की अन्य संस्थाओं के साथ सहयोग लेकर एक विराट रैली का आयोजन करने जा रहा है, जिससे पीलीभीत की जनता को स्वच्छता व पर्यावरण का व्यापक संदेश दिया जा सके! रैली स्थानीय रामस्वरूप पार्क से प्रारंभ होगी और समस्त जनपद में पर्यावरण स्वच्छता का संदेश देती हुई गांधी स्टेडियम पर समाप्त होगी। आज के कार्यक्रम मे भारत विकास परिषद के सचिव सुधीर कुमार सिंह, महिला संयोजिका डॉ अनुरीता सक्सेना, जिला प्रभारी सचिव विनोद कुमार गुप्ता, संजय बंसल, कोषाध्यक्ष संजय जिंदल, डॉ विजय कुमार सिंह, श्री तोताराम, जगदीश सक्सेना, हरवंश गुलवानी, मनोज मित्तल, रोहित सक्सेना, लक्ष्मण सिंह, राजकुमार सक्सेना, मोहित सक्सेना, सुभाष चंद्र, आदि जन और संस्था के लोग मौजूद रहे।

संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट

error: Content is protected !!