BareillyLive : बरेली के होटल सीता किरण में संपन्न भारत विकास परिषद रोहिलखंड पूर्वी प्रांत के वार्षिक अधिवेशन में पीलीभीत नगर भारत विकास परिषद शाखा को प्रांत की सर्वश्रेष्ठ शाखा घोषित किया गया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ अनिल सक्सेना ने बताया कि पीलीभीत को प्रथम पुरस्कार दिया गया, द्वितीय पुरस्कार बरेली की शाखा सांस्कृतिक साहित्यिक को मिला, तृतीय पुरस्कार पांचाल नगरी बरेली शाखा को प्रदान किया गया। पीलीभीत शाखा को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आयोजित करने का भी विशेष पुरस्कार प्राप्त हुआ, इसके अतिरिक्त शाखा के वरिष्ठ सदस्य विनोद कुमार गुप्ता को संपूर्ण वर्ष संपन्न कार्यों के लिए व समाचार पत्रों के कटिंग की अत्यधिक सुंदर एल्बम के लिए विशेष पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। शाखा के सचिव रवि देव शर्मा को उत्तम सचिव के कार्य हेतु भी पुरस्कृत किया गया। शाखा पीलीभीत भारत विकास परिषद के आगामी सत्र 23, 24 सत्र के अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ने एवं सचिव सुधीर कुमार सिंह ने कोषाध्यक्ष संजय जिंदल, डॉ विजय कुमार सिंह एवं महिला सदस्य डॉ शशि गुप्ता ने उपरोक्त पुरस्कारों को ग्रहण किया। डॉक्टर अनिल सक्सेना ने बताया कि वार्षिक अधिवेशन में प्रांत का चुनाव भी संपन्न हुआ प्रांतीय अध्यक्ष के लिए संजीव जोली प्रांतीय कोषाध्यक्ष के लिए हिमांशु छाबड़ा उपाध्यक्ष के लिए पंकज शर्मा, राहुल यदुवंशी को महासचिव, संरक्षक पद के लिए प्रभात सक्सेना को एवं डॉ अनिल सक्सेना को कार्यक्रम संयोजक संस्कार एवं जिला प्रभारी (पीलीभीत बीसलपुर पूरनपुर शाखाओं का ) रोहिलखंड पूर्वी प्रांत का पदाधिकारी घोषित किया गया।
वार्षिक अधिवेशन में बोलते हुए मध्य उत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष तरुण जी ने सभी परिषद के सदस्यों से कहा कि हमें भारत विकास परिषद के मूल मंत्र सेवा, संस्कार, समर्पण, सहयोग संपर्क, को आधार बनाकर समाज में अपना स्थान बनाने का प्रयत्न किया जाना चाहिए और समाज के अधिकतम लोगों को भारत विकास परिषद के कार्यक्रमों से शिक्षा मिले ऐसी योजना पर ध्यान देने की जरूरत है! आज के वार्षिक अधिवेशन में क्षेत्रीय सचिव नरेंद्र अरोड़ा ने भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों का आव्हान किया कि आपको देश में एक मिसाल कायम करना है और सभी को यह एहसास कराना है कि परिषद का कार्य समाज और देश सेवा में अग्रणी रहकर स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो पर चलकर युवाओं का नेतृत्व प्रदान करना और देश को आगे बढ़ाना है उन्होंने सभी नए प्रांत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं भी प्रदान की और आशा जताई कि रूहेलखंड की नई टीम उत्साह से भारत विकास परिषद को लगातार ऊंचाइयों और बुलंदियों पर पहुंचाएगी ऐसी मुझे आशा है। आज के वार्षिक अधिवेशन में प्रांत की रिपोर्ट का अवलोकन किया गया और महिला सदस्यों की भागीदारी पर ज्यादा जोर देने की बात की गई। आज के कार्यक्रम का संचालन नवनियुक्त महासचिव प्रांत राहुल यदुवंशी ने किया तथा आभार प्रांतीय संरक्षक प्रभात सक्सेना ने दिया और सभी को भोजन के लिए आमंत्रित किया। तदुपरांत कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।
रिपोर्ट: अभिनय रस्तोगी
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…