प्रोफेसर ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को आतंकी कहा, बरेली कालेज में हंगामा-तोड़फोड़

बरेली। जिस समय लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ ले रहे थे, उस वक्त बरेली कालेज में बबाल हो रहा था। बबाल इस बात पर कि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय [BHU]के एक रिटायर्ड प्रोफेसर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत को आतंकवादी करार दे दिया। इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भड़क गये। उन्होंने विरोध किया तो समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ता उनसे भिड़ गये। दोनों में जमकर मारपीट हुई।

घटनाक्रम के अनुसार बरेली काॅलेज के हिन्दी विभाग द्वारा रविवार से दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया था। आज सेमिनार का पहला दिन था। आज के मुख्य अतिथि के तौर पर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय [BHU] के रिटायर्ड प्रोफेसर चैथीराम यादव मौजूद थे। उन्होंने जब बोलना शुरू किया तो हिन्दी पर बोलते-बोलते वह राजनीति पर बोलने लगे। पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इण्डिया विजन और सबका साथ, सबका विकास के विरोध में बोला। फिर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की तुलना आतंकवादी से कर दी, इसी को लेकर वहां हंगामा खड़ा हो गया। अन्य वक्ताओं ने प्रोफेसर की इस टिप्पणी का विरोध भी किया।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग दोहरा मापदंड अपनाते हैं। महात्मा गांधी की तारीफ करते हैं और हत्यारे नाथूराम को माला पहनाते हैं। आगे उन्होंने मोहन भागवत और गोलवलकर को आतंकवादी की संज्ञा दे डाली। कहा कि आतंकवादी लोग हिंदूवादी एजेंडा लागू करना चाहते हैं, हमें ऐसे लोगों को नकार देना चाहिए।

जैसे ही उन्होंने यह वाक्य बोले, बरेली और मुरादाबाद के अधिकतर शिक्षकों ने उनकी इस टिप्पणी का विरोध किया। इसी दौरान मामले की जानकारी एबीवीपी छात्र नेताओं को लगी और उन्होंने सभागार में हंगामा कर चैथीराम यादव से माफी मांगने को कहा। इस पर विद्यार्थी परिषद और समाजवादी छात्रसभा के नेता आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते उनमें मारपीट होने लगी। गुस्साये छात्र नेताओं ने कालेज सभागार के बाहर पड़ी कुर्सियां और मेजें तोड़ डालीं और प्रोफेसर यादव के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

सूचना पाकर तत्काल  एसपी सिटी समीर सौरभ, एएसपी आकाश तोमर भारी पुलिस बल के साथ कालेज पहुँच गये।  उन्होंने किसी तरह मामला शान्त कराने की कोशिश की। इस बीच सूचना पर विद्यार्थी परिषद के अन्य छात्रनेता जवाहर लाल, अवनीश चैबे और राहुल चैहान पहुंचे। छात्रों की मांग थी कि कालेज प्रशासन प्रोफेसर चैथीराम यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराये।

बता दें कि प्रो. चैथीराम यादव के व्याख्यान के समय कार्यक्रम संयोजिका मीरा यादव, उप संरक्षक देवमूर्ति, संरक्षक प्रचार्य सोमेश यादव समेत कालेज के कई वरिष्ठ शिक्षक मंच पर उपस्थित थे। घटना के बाद कालेज प्रशासन के लोगों के मोबाइल स्विच आफ आने लगे।

काफी देर तक नानुकर होने के बाद छात्रों मांग की कि कार्यक्रम की विडियो चेक कराई जाए। पुलिस अधिकारियों के वीडियो मांगने पर प्राचार्य प्रोग्राम का वीडियो उपलब्ध नहीं करा सके। बाद में पुलिस के तेवर देख प्रचार्य सोमेश यादव ने चैथीराम यादव के खिलाफ तहरीर दी है। इसी बीच चीफ प्राॅक्टर एसपी मौर्या के घटनास्थल पर पहुंचने पर छात्रों ने विरोध किया। छात्रों उनके खिलाफ वापस जाओं के जमकर नारे लगाए। इसके बाद कालेज प्रशासन द्वारा मामले में तहरीर दिए जाने के बाद छात्र शान्त हुए।

आन्दोलनकारी छात्रों ने कालेज प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि प्रोफेसर चैथीराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं करई गई तो कल होने वाली परीक्षाओं का वहिष्कार किया जायेगा।

bareillylive

Recent Posts

बी.सी.सी.आई. घरेलू क्रिकेट कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच का उद्घाटन समारोह कल

Bareillylive : बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच बरेली में…

7 mins ago

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago