लखनऊ। देशभर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च से 27 मार्च तक पूरे राज्य को लॉकडाउन करने का आदेश दिया है। इसके दौरान प्रदेश की सारी सीमाएं सील रहेंगी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करते हुए ये निर्देश दिए। इसके साथ ही कहा कि जरूरत पड़ने पर संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू लगाया जा सकता है। कर्फ्यू लगाने का अधिकार जिलाधिकारी को दे दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बस सेवा, मेट्रो रेल और वायुसेवा बंद रखना का आदेश दिया है। दूसरे राज्यों से बसों के आवागमन बंद करने के साथ ही उत्तर प्रदेश के एक शहर से दूसरे शहर को बसों का आना-जाना भी बंद कर दिया गया है। एंबुलेंस और आवश्यक सामान लाने वाली वाहनों को छूट मिलेगी। सीएम ने इसके साथ ही लॉकडाउन की स्थिति में कालाबाजारी से निपटने के लिए कहा गया है। जरूरत के सामान पर ज्यादा रुपये लिये गए तो कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है। मास्क के अनावश्यक उपयोग से बचें, हर किसी को मास्क की आवश्यकता नहीं है। मास्क का अनावश्यक उपयोग करके हम तनाव बढ़ा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में एक साथ 2 से ज्यादा लोग कहीं भी खड़े नहीं हों। सब्जी मंडी, डेयरी की दुकान पर भीड़ न लगाएं। जो लोग जहां हैं, वहीं रहें। कार्यालय बंद होने की वजह से गांव नहीं लौटें। लोगों की मदद के लिए वालेंटियर्स तैयार किए जाएंगे।
उत्तर
प्रदेश में कोरोना वायरस बड़े शहरों तक सीमित न रहकर पीलीभीत, कैराना और जौनपुर जैसे छोटे शहरों में भी पहुंच रहा है। सोमवार को
कोरोना वायरस संक्रमण के चार नए मामले सामने आए थए जबकि मंगलवार को कैराना में कोरोना का नया मामला
सामने आया। इस तरह प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 34 हो गई है।
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…
Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…
Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…
Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…
Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…