लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते ( ATS, एटीएस) का कमांडो सेंटर देवबंद में खुलेगा। यहां चुने हुए करीब डेढ दर्जन तेज तर्रार अधिकारियों की तैनाती होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि देवबंद को मुसलमानों का गढ़ और फतवों का शहर कहा जाता है। पिछले कुछ वर्षों में पकड़े गई कई आतंकवादियों के तार देवबंद से जुड़े मिले हैं। ऐसे में यहां तत्काल प्रभाव से एटीएस कमांडो सेंटर खोलने के निर्णय के कई निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।