Bareilly News

बड़ी खबर : सहसवान के निजी अस्पताल से 50 लाख रुपये के नकली नोट और प्रिंटिंग सेटअप बरामद

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की कार्रवाई से कस्बे में हड़कम्प, पिछले 5 वर्षों में करीब 5 करोड़ रुपये के नकली नोट बाजार में खपा चुके हैं आरोपी

बदायूं @BareillyLive. बदायूं जिले के सहसवान के एक अस्पताल से नकली नोटों के संचालन करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की कार्रवाई में 50 लाख रुपये के नकली नोट और नोट छापने का सेटअप भी बरामद हुआ है। इसमें एक अण्डर ट्रेनिंग डॉक्टर और सीएससी संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। खास बात ये रही कि इस कार्रवाई के बारे में स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गयी। जैसे ही यह खबर लोगों में फैली, क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है।

यह जानकारी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एक्स पर ट्वीट करके दी। उसने अपने आधिकारिक एक्स हैंडिल पर लिखा है-बदायूँ, यूपी स्थित अंतरराज्यीय एफआईसीएन सिंडिकेट के 03 प्रमुख सदस्यों, जिनमें एक अंडर-ट्रेनिंग बीयूएमएस डॉक्टर और एक सीएससी सेंटर मालिक शामिल हैं, को स्पेशल सेल (एसडब्ल्यूआर) ने गिरफ्तार किया। अच्छी गुणवत्ता वाली एफआईसीएन राशि रु. संपूर्ण प्रिंटिंग सेट-अप सहित 50 लाख रुपये बरामद किये गये।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने बदायूँ जिले के सहसवान के तीन लोगों को दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। उनके खुलासे पर सहसवान में संचालित एक निजी अस्पताल में छापा मारकर नकली नोट छापने का सेटअप और कागज आदि बरामद किया। दिल्ली पुलिस के अनुसार इस कार्रवाई में 50 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गये हैं।

आरोपियों में आसिफ अली, दानिश अली और सरताज खान शामिल हैं। ये तीनों बदायूँ जनपद के रहने वाले हैं। पुलिस ने तीनों के पास से नकली नोट और इन्हें बनाने का सेटअप जब्त कर लिया गया है। नकली नोटों का यह अवैध धंधा सहसवान नगर के चार नंबर चौकी पर स्थित मैक्स अस्पताल में तीसरी मंजिल पर चल रहा था। इसकी भनक आज तक किसी को नहीं लगी पुलिस को भी नहीं।

5 करोड़ के नकली नोट खपा चुके हैं आरोपी

बताते हैं कि आरोपी पिछले 5 वर्षों से नकली नोटों के धंधे में थे और इन्होंने अबतक करीब 5 करोड़ रुपये के नकली नोट बाजार में खपा दिये हैं। उन्होंने नकली नोट छापने के लिए पूरा सेटअप बनाया हुआ था। यह गिरोह दिल्ली/एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और अन्य क्षेत्रों में नकली नोटों को खपा रहा था।

आरोपियों में एक अंडर-ट्रेनिंग बीयूएमएस (बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन्स एंड सर्जरी) की पढ़ाई करने वाला डॉक्टर और एक सीएससी केंद्र का मालिक है। इनके कब्जे से पचास लाख कीमत के 500 के नोट बरामद हुए हैं। आरोपियों को हिरासत में लेकर सहसवान में छापेमारी की तो वहां से कच्चा माल, उच्च गुणवत्ता वाले लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य उपकरणों सहित नोट छापने वाले पूरे सेट-अप को बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया है।

हैरत की बात है कि इस धंधे के बारे में मकान मालिक को भी कुछ पता नहीं पता था जबकि यह मकान अब से 5 महीने पहले किराये पर दिया गया था। आरोपियों ने बताया यह सहसवान क्षेत्र में चार नंबर चौकी के बराबर में एक निजी मैक्स अस्पताल में नकली नोट बनाते हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापेमारी के दौरान कमरे से नकली नोट बनाने का सामान प्रिंटर लैपटॉप आदि बरामद हुआ नकली नोटों की गड्डिया भी मिली जिसे पुलिस ने जप्त कर ली है।

कमाई के लालच में छापे नोट

आरोपी आसिफ अली का जन्म 1996 में बदायूं के सहसवान में हुआ था। उनके पिता किसान और मां गृहिणी हैं। उसने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की। 2013 में 12वीं पास करने के बाद उसने बदायूं के उझानी में एक यूनानी चिकित्सा डॉक्टर के साथ काम करना शुरू किया। यहीं उसे दवाओं के बारे में पता लगा। 2016 में, उसने अपने पैतृक गांव में लोगों को दवाएं देना शुरू किया, लेकिन कमाई कम थी। इसके बाद उसने नोट छापने का काम शुरू कर दिया। पैसों की तंगी ने नोट छापने के कारोबार में हाथ आजमाने का हौसला दिया और तीनों लोग जुर्म की दुनिया में उतर गए।

-बदायूं से विष्णुदेव चाण्डक की रिपोर्ट

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago