बरेली। आला हजरत खानदान के बीच का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। खानदान की लड़ाई अब सड़क पर सामने आ गयी है। मामला पुलिस तक पहुंच गया है। दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन पर पलटवार करते हुए उनके चाचा और निदा खान के शौहर शीरान रजा खां के पिता उस्मान रजा खां उर्फ अंजुम मियां ने शुक्रवार को कोतवाली पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने सज्जादानशीन से जान का खतरा बताते हुए उन समेत ढाई सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
उस्मान रजा खां उर्फ अंजुम मियां ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि अहसन रजा खां उनके सगे भतीजे हैं। दो जून को उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करके उन्हें व उनके पुत्र शीरान रजा खां को मस्जिद में मौजूद तमाम लोगों के सामने अपमानित किया था। बाद में झूठी घटना दिखाकर उनके पुत्र शीरान रजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसके बाद से ही अहसन रजा खां व उनके साथी मस्जिद में आते-जाते समय उन्हें व उनके पुत्रों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
अंजुम मियां का कहना है कि वह छह जून की शाम साढ़े सात बजे मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर निकल रहे थे। मस्जिद के बाहर करीब 200-250 अज्ञात लोग खड़े थे। आरोप है कि इन्हें अहसन रजा खां ने इक_ा किया था। ये लोग उन्हें देखते ही नारेबाजी करते हुए गालियां देने लगे। इतना ही नहीं जान से मारने की नीयत से हमलावर हो गए। मस्जिद से निकले अन्य नमाजियों ने उन्हें बचाया। इसके बाद ये लोग उनके पीछे भागे। किसी तरह उन्होंने घर में छिपकर जान बचाई। भीड़ व अहसन रजा खां उनके घर में घुस आए और आइंदा सामने पडऩे पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। अंजुम मियां का कहना है कि वह डर के कारण अपने घर से नहीं निकल रहे हैं। उनकी व उनके पुत्रों की जान को खतरा है।
अंजुम मियां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अहसन रजा खां व 200-250 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 452, 352, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पिछले शनिवार की रात दरगाह की रजा मस्जिद में कुरान मुकम्मल होने का जश्न चल रहा था। आरोप है कि शीरान रजा खां को नात पढऩे के लिए माइक नहीं मिला। इससे नाराज होकर उन्होंने एक नातख्वाह को थप्पड़ मार दिया। घटना के बाद रात में ही सज्जादानशीन अहसन रजा खां ने अपने साथ मारपीट की बात तहरीर में कही है। जिसके आधार पर रविवार को सज्जादानशीन ने शीरान रजा खां व उस्मान रजा खां उर्फ अंजुम मियां पर मुकदमा दर्ज कराया। उनका आरोप था कि दोनों ने घर में घुसकर तोडफ़ोड़ और मारपीट की। जान से मारने की धमकी भी दी।
अंजुम मियां ने सज्जादानशीन के साथ घर में घुसकर मारपीट के आरोप को सिरे से खारिज किया है। अफसोस जाहिर किया कि मुझ पर और मेरे बच्चों पर झूठे आरोप लगाए।
खानदान की लड़ाई में गुरुवार को सज्जादानशीन के मुरीद भी कूद पड़े। मौलाना उस्मान रजा खां के उस बयान पर भड़के दिखे, जिसमें उन्होंने सज्जादानशीन के कारनामे देश भर में बताने और उन पर आला हजरत की शान को नुकसान पहुंचाने का दावा किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…