Bareilly News

Big News: सुन्नी मुसलमानों के मरकज दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन के खिलाफ FIR

बरेली। आला हजरत खानदान के बीच का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। खानदान की लड़ाई अब सड़क पर सामने आ गयी है। मामला पुलिस तक पहुंच गया है। दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन पर पलटवार करते हुए उनके चाचा और निदा खान के शौहर शीरान रजा खां के पिता उस्मान रजा खां उर्फ अंजुम मियां ने शुक्रवार को कोतवाली पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने सज्जादानशीन से जान का खतरा बताते हुए उन समेत ढाई सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

उस्मान रजा खां उर्फ अंजुम मियां ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि अहसन रजा खां उनके सगे भतीजे हैं। दो जून को उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करके उन्हें व उनके पुत्र शीरान रजा खां को मस्जिद में मौजूद तमाम लोगों के सामने अपमानित किया था। बाद में झूठी घटना दिखाकर उनके पुत्र शीरान रजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसके बाद से ही अहसन रजा खां व उनके साथी मस्जिद में आते-जाते समय उन्हें व उनके पुत्रों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

जान को बताया खतरा

अंजुम मियां का कहना है कि वह छह जून की शाम साढ़े सात बजे मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर निकल रहे थे। मस्जिद के बाहर करीब 200-250 अज्ञात लोग खड़े थे। आरोप है कि इन्हें अहसन रजा खां ने इक_ा किया था। ये लोग उन्हें देखते ही नारेबाजी करते हुए गालियां देने लगे। इतना ही नहीं जान से मारने की नीयत से हमलावर हो गए। मस्जिद से निकले अन्य नमाजियों ने उन्हें बचाया। इसके बाद ये लोग उनके पीछे भागे। किसी तरह उन्होंने घर में छिपकर जान बचाई। भीड़ व अहसन रजा खां उनके घर में घुस आए और आइंदा सामने पडऩे पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। अंजुम मियां का कहना है कि वह डर के कारण अपने घर से नहीं निकल रहे हैं। उनकी व उनके पुत्रों की जान को खतरा है।

इन धाराओं में मुकदमा

अंजुम मियां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अहसन रजा खां व 200-250 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 452, 352, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये है पूरा मामला

पिछले शनिवार की रात दरगाह की रजा मस्जिद में कुरान मुकम्मल होने का जश्न चल रहा था। आरोप है कि शीरान रजा खां को नात पढऩे के लिए माइक नहीं मिला। इससे नाराज होकर उन्होंने एक नातख्वाह को थप्पड़ मार दिया। घटना के बाद रात में ही सज्जादानशीन अहसन रजा खां ने अपने साथ मारपीट की बात तहरीर में कही है। जिसके आधार पर रविवार को सज्जादानशीन ने शीरान रजा खां व उस्मान रजा खां उर्फ अंजुम मियां पर मुकदमा दर्ज कराया। उनका आरोप था कि दोनों ने घर में घुसकर तोडफ़ोड़ और मारपीट की। जान से मारने की धमकी भी दी।

अंजुम मियां ने नकारे आरोप

अंजुम मियां ने सज्जादानशीन के साथ घर में घुसकर मारपीट के आरोप को सिरे से खारिज किया है। अफसोस जाहिर किया कि मुझ पर और मेरे बच्चों पर झूठे आरोप लगाए।

सड़क तक पहुंची लड़ाई, सज्जादानशीन के समर्थन में जुटे थे लोग

खानदान की लड़ाई में गुरुवार को सज्जादानशीन के मुरीद भी कूद पड़े। मौलाना उस्मान रजा खां के उस बयान पर भड़के दिखे, जिसमें उन्होंने सज्जादानशीन के कारनामे देश भर में बताने और उन पर आला हजरत की शान को नुकसान पहुंचाने का दावा किया।  

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago