Bareilly News

बड़ी राहत : घरेलू और निजी नलकूप उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज माफी योजना लागू, ऐसे उठाएं लाभ

लखनऊ : उत्तर प्रदेश ऊर्जा निगम ने घरेलू और निजी नलकूप उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज माफी योजना की घोषणा की है। एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) नामक यह योजना आज 1 मार्च से लागू हो गई है। योजना के तहत घरेलू और निजी नलकूप उपभोक्ताओं को बीती 31 जनवरी तक के बकाये पर लगे सरचार्ज को छोड़ते हुए भुगतान करने की तारीख तक की पूरी देय धनराशि का एकमुश्त भुगतान आगामी 31 मार्च तक करना होगा। ऐसा करने पर 31 जनवरी तक के बकाये पर लगे पूरे सरचार्ज से छूट मिलेगी और विद्युत संयोजन नहीं काटा जाएगा। कोरोना महामारी का आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के मद्देनजर यह योजना लागू की गई है।

ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एम. देवराज ने सभी डिस्कॉम को एकमुश्त समाधान योजना के संचालन के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।

इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों के घरेलू (एलएमवी-1 श्रेणी) और निजी नलकूप उपभोक्ताओं (एलएमवी-5) को मिलेगा। योजना में 1 मार्च से 15 मार्च तक पंजीकरण कराया जा सकेगा। पंजीकरण के समय उपभोक्ता को 31 जनवरी तक के अपने बिल में प्रदर्शित मूल धनराशि (सरचार्ज रहित) का 30 प्रतिशत और 31 जनवरी के बाद के वर्तमान देयों को 31 मार्च तक एक साथ जमा करना होगा।

2 यदि उपभोक्ता 31 जनवरी तक के बकाये पर लगे सरचार्ज को छोड़ते हुए भुगतान करने की तारीख तक की पूरी देय धनराशि का एकमुश्त भुगतान 31 मार्च तक नहीं करता है तो उसका पंजीकरण अपने आप रद्द हो जाएगा। साथ ही, पंजीकरण के समय जमा राशि में से 2000 रुपये या वास्तविक जमा राशि, जो भी कम हो, जब्त कर शेष जमा धनराशि को बकाये में समायोजित करते हुए उसके बिल में फिर से सरचार्ज जोड़ा जाएगा। योजना का लाभ पाने के लिए उपभोक्ता अपना पंजीकरण संबंधित अधिशासी अभियंता/एसडीओ कार्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों में जनसेवा केंद्रों पर करा सकता है।

इस योजना का लाभ लने के लिए उपभोक्ता अपना पंजीकरण उत्तर प्रदेश ऊर्जा निगम की वेबसाइट www.upenergy.in पर करा सकते हैं। योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण के समय उपभोक्ता का फोन नंबर और बिल संशोधन का विकल्प अवश्य लिया जाएगा। पंजीकरण के बाद यदि उपभोक्ता बिल संशोधन का विकल्प चुनता है तो संबंधित विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता का यह दायित्व होगा कि वह संशोधन का विकल्प दर्ज होने की तारीख से अधिकतम सात दिन के अंदर बिल को ऑनलाइन संशोधित करे। उपभोकता को एसएमएस के जरिये संशोधित बिल की सूचना दी जाएगी। वह संशोधित बिल वेबसाइट पर देख सकता है। मैनुअल रसीद से भुगतान प्राप्त नहीं किया जाएगा। सभी भुगतान ऑनलाइन ओटीएस मद में ही लिये जाएंगे।

 
gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago