BareillyLive: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरेली, पुलिस अधीक्षक अपराध बरेली व क्षेत्राधिकारी नवाबगंज बरेली के निर्देशन में आज व0उ0नि0/आई.सी. थाना भोजीपुरा बरेली पुलिस टीम के द्वारा देखभाल क्षेत्र चैकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों व विवेचना के दौरान 04 नफर अभियुक्तगण 1. दानिश पुत्र शराफत निवासी ग्राम सैदपुर चुन्नीलाल थाना भोजीपुरा जिला बरेली 2. हरीश पुत्र केदारनाथ निवासी मठ लक्ष्मीपुर हंसनगर कालोनी थाना इज्जतनगर जिला बरेली को चौधरी ढाबा लखनऊ दिल्ली हाइवे से तथा अभियुक्त 3. हनीस खाँ पुत्र रफीक खाँ निवासी राम फैमिली ढाबा लखनऊ दिल्ली हाइवे थाना भोजीपुरा जिला बरेली को राम फैमिली ढाबा लखनऊ दिल्ली हाइवे से एवं 4. ताहिर पुत्र इमानदार खाँ निवासी चाय का ढाबा लखनऊ दिल्ली हाइवे थाना भोजीपुरा जिला बरेली को चाय का ढाबा लखनऊ दिल्ली हाइवे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से अलग-अलग अभियुक्त दानिश व हरीश उपरोक्त के कब्जे से कुल 5 किली 750 ग्राम, अभियुक्त हनीस खाँ उपरोक्त के कब्जे से 2 किलो 250 ग्राम व अभियुक्त ताहिर उपरोक्त के कब्जे से 02 किलोग्राम डोडा छिलका बरामद हुआ। उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण दानिश व हरीश उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 496/2022 धारा 8/15/20 NDPS Act, अभियुक्त हनीस खाँ उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 497/2022 धारा 8/15/29 NDPS Act तथा अभियुक्त ताहिर उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 498/2022 धारा 8/15/29 NDPS Act पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-

  1. दानिश पुत्र शराफत निवासी ग्राम सैदपुर चुन्नीलाल थाना भोजीपुरा जिला बरेली
  2. हरीश पुत्र केदारनाथ निवासी मठ लक्ष्मीपुर हंसनगर कालोनी थाना इज्जतनगर जिला बरेली
  3. हनीस खाँ पुत्र रफीक खाँ निवासी राम फैमिली ढाबा लखनऊ दिल्ली हाइवे थाना भोजीपुरा जिला बरेली
  4. ताहिर पुत्र इमानदार खाँ निवासी चाय का ढाबा लखनऊ दिल्ली हाइवे थाना भोजीपुरा जिला बरेली

वाँछित अभियुक्तगणः-

  1. शराफत पुत्र अमी खाँ निवासी ग्राम सैदपुर चुन्नीलाल थाना भोजीपुरा जिला बरेली
  2. मुदस्सिर पुत्र शराफत निवासी ग्राम सैदपुर चुन्नीलाल थाना भोजीपुरा जिला बरेली

बरामदगी का विवरणः-

  1. अभियुक्तगण दानिश व हरीश उपरोक्त के कब्जे से कुल 5 किलो 750 ग्राम डोडा छिलका
  2. अभियुक्त हनीस खाँ उपरोक्त के कब्जे से 2 किलो 250 ग्राम डोडा छिलका
  3. अभियुक्त ताहिर उपरोक्त के कब्जे से 02 किलोग्राम डोडा छिलका

गिरफ्तारी करने वाली टीम-

  1. व0उ0नि0/I.C श्री अशोक कुमार सिंह थाना भोजीपुरा जनपद बरेली ।
  2. हे0का0 385 विक्रम सिंह थाना भोजीपुरा जनपद बरेली ।
  3. का0 397 प्रशान्त कुमार थाना भोजीपुरा जनपद बरेली ।
  4. का0 3652 ललित कुमार थाना भोजीपुरा जनपद बरेली ।
  5. का0 3906 विशु कुमार थाना भोजीपुरा जनपद बरेली ।
error: Content is protected !!