BareillyLive : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पश्चिम उ0 प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द जौहरी एवं प्रदेश महामंत्री विपिन जौहरी ने बरेली आकर एक बैठक व कार्यक्रम के तहत बीनू सिन्हा को प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया। वहीं डॉ पूजा सक्सेना को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पश्चिम उ0 प्र0 के प्रदेश महिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया। प्रदेश अध्यक्ष आनन्द जौहरी व प्रदेश महामंत्री विपिन जौहरी का बरेली आगमन पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष जौहरी ने उनका बुके देकर स्वागत किया। डॉ पूजा सक्सेना वर्तमान में कायस्थ चेतना मंच की कोषाध्यक्ष भी है और पूर्व में महिला अध्यक्ष भी रही हैं। उन्होने अपने कार्यकाल में महिलाओं के उत्पीड़न पर काफी कार्य किया एवं महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में सिलाई कढ़ाई के क्षेत्र में व अन्य घरेलू उद्योग के क्षेत्र में प्रोत्साहित किया तथा कई जगह प्रशिक्षण शिविर लगाकर प्रशिक्षित भी किया। बही वरिष्ठ समाजसेवी बीनू सिन्हा भी मानव सेवा क्लब के माध्यम से समाज में अपनी अभूतपूर्व सेवायें प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर उपस्थित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पश्चिम उ0 प्र0 के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष जौहरी ने मनोनीत डॉ पूजा सक्सेना व बीनू सिन्हा को बधाई व अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रदेश अध्यक्ष श्री आनन्द जौहरी व प्रदेश महामंत्री विपिन जौहरी ने भी अपनी शुभकामनयें प्रेषित कर बधाई प्रदान की। इस अवसर पर कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना, महिला अध्यक्ष श्रीमती माया सक्सेना, महानगर अध्यक्ष वी के सक्सेना, अल्पना सक्सेना, मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना, चंद्रभूषण सक्सेना, उन्मुक्त संभव शील, रानी शील आदि लोग उपस्थित रहे।