बरेली। रक्षपाल बहादुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी में पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जन्मदिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं से डॉ. कलाम की उपलब्धियों को साझा किया गया। उनके जीवन से सम्बन्धित कार्य एवं देश के लिए उनके द्वारा किये गये योगदान साझा किये गये।
इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्रों ने डॉ. कलाम के जीवन से सम्बन्धित कई अविस्मरणीय क्षणों को पॉवर प्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन के द्वारा वर्णित किया तथा डॉ. कलाम के प्रेरणात्मक व्याख्यानों की चर्चा की गयी।
संस्थान के प्रबन्ध निदेशक ई. नवीन प्रसाद माथुर, एवं निदेशक डॉ. नीरज सक्सेना, निदेशक इंजीनियरिंग डॉ. विनीत अग्रवाल, निदेशक प्रशासन डॉ. आशीष मिश्रा एवं समस्त वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमित जौहरी, अंकुल तिवारी एवं चौधरी रवि ने किया।