BareillyLive. सिद्धयोग शक्ति दरबार के प्रांगण में भगवान भैरवनाथ के जन्मदिवस (भैरव अष्टमी) को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुरुदेव श्री गोविंदजी एवं गुरुमां आस्था जी के सानिध्य में भैरव अष्टमी पर्व के आयोजन हेतु देश विदेश से सैकड़ो शिष्यगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सायंकाल भजन संध्या से हुआ। गुरुपुत्र उत्कर्ष गुरुपुत्री अंशिका, स्वाति, पुष्पी, नेहा सहित अनेक भजन गायकों ने बाबा भैरवनाथ के भजन प्रस्तुत किये। गुरुमाँ आस्था जी ने ‘‘सुन लो जी भैरव लाड़ले कर जोड़ कर विनती करूँ कृपा तुम्हारी चाहिए’’ गा कर सभी को भैरव जी की भक्ति में डुबो दिया।
इसके बाद गोविंद गुरुजी एवं मां आस्था ने बाबा भैरवनाथ जी के जयकारों में विशेष प्रसादी केक काटा, तत्पश्चात 51 किलो रोट का भोग लगाया गया। इसके बाद विशेष प्रसादी भोज (भंडारा) शुरू हो गया सैकड़ो भक्तों ने विशेष प्रसादी भोजन ग्रहण किया।
गुरुदेव गोविंद जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान भैरवनाथ शिव के बाल रूप हैं। इनकी शक्ति अमोघ है थोड़ी सी ही भक्ति से प्रसन्न हो कर मन चाहा फल प्रदान कर देतें हैं। कलयुग में इनकी भक्ति करना सर्वश्रेष्ठ है । इनकी भक्ति से धर्म अर्थ काम और मोक्ष चारों पुरुषार्थों की प्राप्ति कर अपना जीवन सफल बना सकते हैं। कार्यक्रम के अंत सभी को विशेष प्रसादी रोट का वितरण हुआ।
कार्यक्रम में बरेली अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में राजीव शर्मा, कमल मेहरोत्रा, सुमेधा, अवनीश मिश्रा, शशि मिश्रा, देवेश मिश्रा, राघवेंद्र अग्रवाल, मनोज सक्सेना, मुनीश राजपूत, कंचन अग्रवाल, मधुरता वर्मा, अनामिका मेहरोत्रा, चंद्रशेखर अग्रवाल, अनिल अवस्थी, संजीव शर्मा, अभिनव शर्मा, अपूर्व अग्रवाल, अमर सिंह, प्रेम कुमार शर्मा, हर्षित अग्रवाल, विपिन शंखधार, वीर सिंह, पूनम अग्रवाल, डॉ नीरजा अस्थाना आदि का विशेष सहयोग रहा।