Categories: Bareilly NewsNews

जयंती पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भारत रत्न की मांग

धूमधाम से मनी नेताजी और बाला साहेब ठाकरे की जयंती

बरेली, 23 जनवरी। शहर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। उनके राष्ट्र के प्रति योगदान को याद किया गया। सुभाष चन्द्र बोस को भारत रत्न दिलाने की मांग की गई।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जन कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित कायक्रम में चन्द्र प्रकाश ठाकरे, वीर सक्सेना प्रभाकर, विनोद गिरिया देवी, मंजू ललिता सोनी, लक्ष्मी देवी, बब्लू आदि मौजूद रहें। नेचर एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी ने भी सुभाष चन्द्र वोस व वाला साहब ठाकरे का जन्म दिन मनाया। बक्ताओं ने वीर सपूतों के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एस के आर्य, सरोजनी आर्य, संगीता गिरि, प्रीति, सीमा, हरीश पटेल, पंकज, गौरव सक्सेना आदि मौजूद रहें।

कायस्थ चेतना मंच द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 120 वी जयंती बालाजी मन्दिर स्थित संजय सक्सेना के निवास पर आयोजित की गई। दीप प्रज्जवलित कर भगवान चित्रगुप्तज की वंदना बबिता सक्सेना व पाषर््ाद अनुपम चमन ने की। सीए राजन विघार्थी ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता की अलगख जमाने वाले एवं आजाद हिंद फौज के सस्थापक नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के बलिदान को हम कभी नही भूल सकते।

अमित सक्सेना ने कहा कि तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा का नारा देने वाले नेताजी की वजह से आज हम स्वंत्रत भारत में खुले आसमान के नीचे सांस ले रहे है। इसके अलावा संजय सक्सेना, अरविन्द सक्सेना, चमन सक्सेना, डा.पूजा सक्सेना, मीरा मोहन, वी पी सक्सेना, पार्षद गौरव सक्सेना आदि मौजूद रहें। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में भारत के महान सपूत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बीना शर्मा, उमेश आर्या, कमल वावू, हरपाल आजाद, हेमेन्द्र शर्मा, नत्थूलाल, महेन्द्र सिंह ने विचार व्यक्त किये।

हिन्दू सेना महानगर की एक बैठक किला छावनी में हुई, जिसकी अध्यक्षता महानगर प्रमुख अमित राठौर ने की। बैठक में सुभाष चन्द्र बोस को भारत रत्न दिलाने की मांग की गई। इस अवसर पर रवि सिंह सोनकर, मनोज प्रजापति, रंजीत सिंह, कमल वाल्मीकि, शोभित शंखधार, सुमीत गुप्ता आदि मौजूद रहें।

शिवसेना ने बाला साहब ठाकरे व नेता सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। इस मौके पर राजू शर्मा,मनोज घोष, अमन शुभम करन, जयपाल आदि का विशेष योगदान रहा। राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन के द्वारा सीआई पार्क प्रेमनगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सचिन श्याम भारतीय, नितेश शर्मा, सूरज कुमार आदि मौजूद रहें। क्रान्तिकारी छात्र परिषद ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर बुराईयों को मिटाने का संकल्प लिया।

जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिला व महानगर अध्यक्ष रामदेव पाण्डेय वचैधरी असलम मियां के नेतृत्व में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। इस मौके उन्होंने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस ओजस्वी एवं क्रांतिकारी विचारधारा के नेता थे। इस मौके परसचिव प्रेमप्रकाश अग्रवाल, कौशल अहमद, सुरेन्द्र सोनकर, रविन्द्र मिश्रा, राशिद अली, अब्दुल रहमान आदि मौजूद रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago