धूमधाम से मनी नेताजी और बाला साहेब ठाकरे की जयंती

bareillylive news programe on subhash bose birthday 2301201603बरेली, 23 जनवरी। शहर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। उनके राष्ट्र के प्रति योगदान को याद किया गया। सुभाष चन्द्र बोस को भारत रत्न दिलाने की मांग की गई।

bareillylive news programe on subhash bose birthday 2301201611नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जन कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित कायक्रम में चन्द्र प्रकाश ठाकरे, वीर सक्सेना प्रभाकर, विनोद गिरिया देवी, मंजू ललिता सोनी, लक्ष्मी देवी, बब्लू आदि मौजूद रहें। नेचर एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी ने भी सुभाष चन्द्र वोस व वाला साहब ठाकरे का जन्म दिन मनाया। बक्ताओं ने वीर सपूतों के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एस के आर्य, सरोजनी आर्य, संगीता गिरि, प्रीति, सीमा, हरीश पटेल, पंकज, गौरव सक्सेना आदि मौजूद रहें।

कायस्थ चेतना मंच द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 120 वी जयंती बालाजी मन्दिर स्थित संजय सक्सेना के निवास पर आयोजित की गई। दीप प्रज्जवलित कर भगवान चित्रगुप्तज की वंदना बबिता सक्सेना व पाषर््ाद अनुपम चमन ने की। सीए राजन विघार्थी ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता की अलगख जमाने वाले एवं आजाद हिंद फौज के सस्थापक नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के बलिदान को हम कभी नही भूल सकते।

अमित सक्सेना ने कहा कि तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा का नारा देने वाले नेताजी की वजह से आज हम स्वंत्रत भारत में खुले आसमान के नीचे सांस ले रहे है। इसके अलावा संजय सक्सेना, अरविन्द सक्सेना, चमन सक्सेना, डा.पूजा सक्सेना, मीरा मोहन, वी पी सक्सेना, पार्षद गौरव सक्सेना आदि मौजूद रहें। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में भारत के महान सपूत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बीना शर्मा, उमेश आर्या, कमल वावू, हरपाल आजाद, हेमेन्द्र शर्मा, नत्थूलाल, महेन्द्र सिंह ने विचार व्यक्त किये।

हिन्दू सेना महानगर की एक बैठक किला छावनी में हुई, जिसकी अध्यक्षता महानगर प्रमुख अमित राठौर ने की। बैठक में सुभाष चन्द्र बोस को भारत रत्न दिलाने की मांग की गई। इस अवसर पर रवि सिंह सोनकर, मनोज प्रजापति, रंजीत सिंह, कमल वाल्मीकि, शोभित शंखधार, सुमीत गुप्ता आदि मौजूद रहें।

ajmera Leader BAMCशिवसेना ने बाला साहब ठाकरे व नेता सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। इस मौके पर राजू शर्मा,मनोज घोष, अमन शुभम करन, जयपाल आदि का विशेष योगदान रहा। राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन के द्वारा सीआई पार्क प्रेमनगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सचिन श्याम भारतीय, नितेश शर्मा, सूरज कुमार आदि मौजूद रहें। क्रान्तिकारी छात्र परिषद ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर बुराईयों को मिटाने का संकल्प लिया।

जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिला व महानगर अध्यक्ष रामदेव पाण्डेय वचैधरी असलम मियां के नेतृत्व में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। इस मौके उन्होंने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस ओजस्वी एवं क्रांतिकारी विचारधारा के नेता थे। इस मौके परसचिव प्रेमप्रकाश अग्रवाल, कौशल अहमद, सुरेन्द्र सोनकर, रविन्द्र मिश्रा, राशिद अली, अब्दुल रहमान आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!