बरेली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती जिलेभर में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर कई कार्यक्रम हुए और रक्तदान भी किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिर के छात्रों ने शहर में पथ संचलन निकाला। प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह और रामपाल सिंह यादव ने बच्चों से सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। इस मौके पर आचार्य देवकी नंदन, खूबकरन, प्रदीप आदि मौजूद रहे।
श्रीनाथ नगरी सेवा समिति की ओर से आइएमए ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया। इस दौरान 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। प्रदेश अध्यक्ष श्रवण गुप्ता, सोनू, अक्षय सक्सेना आदि रहे। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा ने बैठककर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर राकेश सक्सेना, रजनीश सक्सेना आदि मौजूद रहे। इसी तरह श्री गुलाब राय इंटर कॉलेज में कार्यक्रम हुए। भारत सेवक समाज की बैठक हुई। इसमें जिला चेयरमैन कृष्ण स्वरूप सक्सेना, नरेश पाल गुप्ता आदि रहे। संत रविदास सरस्वती शिशु मंदिर भीमनगर में पथ संचलन निकाला गया। राम प्रकाश अग्रवाल, डा. रुचिन अग्रवाल आदि रहे। जनकल्याण शिक्षा विकास समिति, हिन्दू युवा वाहिनी, नारायण जनकल्याण सेवा समिति, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, नव भारत जनकल्याण समिति, अखिल भारतीय सुभाषवादी जनता संस्था ने भी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई।
मानव सेवा क्लब की निबंध प्रतियोगिता में क्षमा अव्वल
मानव सेवा क्लब की ओर से जयंती पर निबंध प्रतियोगिता कराई गई। इसमें क्षमा प्रथम, शिवशंकर द्वितीय व रवि कुमार तीसरे स्थान पर रहे। इन्हें पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सुरेंद्र बनी सिन्हा, प्रो. केए वाष्र्णेय, सुधीर चंदन आदि रहे। जिला कांग्रेस कमेटी ने भी जयंती मनाई। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष असलम चौधरी, कमलेश ठाकुर आदि रहीं। विद्युत पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने भी कार्यक्रम किए। ओमदेव बरतरिया आदि रहे।