विधायक पप्पू भरतौल पर मुकदमों से आक्रोश : सैकड़ों समर्थकों ने घेरा सर्किट हाउस

बरेली के सर्किट हाउस पर प्रदर्शन करते बिथरी चैनपुर विधायक राजेश मिश्रा ‘पप्पू भरतौल’ के समर्थक।

बरेली। बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल और उनके बेटे तथा समर्थकों के खिलाफ बलवे के मुककदमे दर्ज होने से भाजपाइयों में जबर्दस्त आक्रोश है। शनिवार देर शाम बड़ी संख्या में विधायक समर्थक सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस मुर्दाबाद और पप्पू भरतौल जिन्दाबाद के नारे लगाये। सूचना पर तमाम भाजपा नेता भी मौके पर पहुंचे और अपने विधायक के समर्थन में रणनीति बनाने में जुट गये। सूत्र बताते हैं कि इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात की गयी है। भाजपाइयों की मांग है कि विधायक पप्पू भरतौल से मुकदमे वापस लिये जायें तथा पुलिस अफसरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाये।

एसएसपी और एसपी सिटी के खिलाफ है आक्रोश

विधायक समर्थकों का कहना है कि विधायक राजेश मिश्रा ‘पप्पू भरतौल’ पर लिखे गये मुकदमे झूठे और फर्जी हैं। ये मुकदमे पुलिस कप्तान ने गलत मंशा से दर्ज कराये हैं। ऐसे में ये मुकदमे तत्काल वापस होने चाहिए। इस बीच विधायक भरतौल ने अपने खिलाफ आरोपों से सिरे से नकार दिया है। साथ ही पुलिस कार्रवाई के लिए तौर-तरीकों की तीखी आलोचना की है।

उनका कहना है कि पुलिस का जनता के प्रति रवैया बेहद गलत है। खजुरिया के लोगों को बेवजह परेशान किया जा गया है। लोग अपने घरों में थे, उन्हें अकारण ही घरों से गिरफ्तार कर लिया गया। बिथरी विधायक का कहना है कि पुलिस जनता को परेशान न करे, हां वह स्वयं गिरफ्तारी देने को तैयार हैं। उन्होंने साफ कहा कि वह एसएसपी की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे। विधायक पप्पू भरतौल ने कहा है कि उनके खिलाफ जिस जगह पर मुकदमा दर्ज किया गया है वो तो वहां गए ही नहीं थे।

ये भी पढ़ें : बिथरी विधायक राजेश मिश्रा ‘‘पप्पू भरतौल’’ पर बलवे के मुकदमे

बरेली के सर्किट हाउस पर बिथरी चैनपुर विधायक राजेश मिश्रा ‘पप्पू भरतौल’ और उनके समर्थक।

ये है मामला

बता दें कि शुक्रवार को मोहर्रम पर ताजियों का जुलूस रोकने, धार्मिक भावनाएं भड़काने और बलवा करने के आरोपों बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, उनके बेटे विक्की समेत दो सौ लोगों के खिलाफ थाना बिथरी और कैण्ट में दो रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। खजुरिया के अलावा विधायक भरतौल ने आशियाना कॉलोनी के पास आर्मी क्षेत्र में भी लोगों को ताजिया ले जाने से रोक दिया था।

एसपी सिटी ने विधायक की गिरफ्तारी के लिए शनिवार शाम फोर्स के साथ उनके घर पर दबिश दी, लेकिन विधायक घर नहीं मिले। विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद से उनके समर्थकों में उबाल है और वे सड़कों पर उतर गये हैं। इसी क्रम में सर्किट हाउस पहुंचकर लोगों ने विरोध जताया है।

bareillylive

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

12 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

12 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

14 hours ago