बरेली। बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल और उनके बेटे तथा समर्थकों के खिलाफ बलवे के मुककदमे दर्ज होने से भाजपाइयों में जबर्दस्त आक्रोश है। शनिवार देर शाम बड़ी संख्या में विधायक समर्थक सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस मुर्दाबाद और पप्पू भरतौल जिन्दाबाद के नारे लगाये। सूचना पर तमाम भाजपा नेता भी मौके पर पहुंचे और अपने विधायक के समर्थन में रणनीति बनाने में जुट गये। सूत्र बताते हैं कि इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात की गयी है। भाजपाइयों की मांग है कि विधायक पप्पू भरतौल से मुकदमे वापस लिये जायें तथा पुलिस अफसरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाये।
विधायक समर्थकों का कहना है कि विधायक राजेश मिश्रा ‘पप्पू भरतौल’ पर लिखे गये मुकदमे झूठे और फर्जी हैं। ये मुकदमे पुलिस कप्तान ने गलत मंशा से दर्ज कराये हैं। ऐसे में ये मुकदमे तत्काल वापस होने चाहिए। इस बीच विधायक भरतौल ने अपने खिलाफ आरोपों से सिरे से नकार दिया है। साथ ही पुलिस कार्रवाई के लिए तौर-तरीकों की तीखी आलोचना की है।
उनका कहना है कि पुलिस का जनता के प्रति रवैया बेहद गलत है। खजुरिया के लोगों को बेवजह परेशान किया जा गया है। लोग अपने घरों में थे, उन्हें अकारण ही घरों से गिरफ्तार कर लिया गया। बिथरी विधायक का कहना है कि पुलिस जनता को परेशान न करे, हां वह स्वयं गिरफ्तारी देने को तैयार हैं। उन्होंने साफ कहा कि वह एसएसपी की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे। विधायक पप्पू भरतौल ने कहा है कि उनके खिलाफ जिस जगह पर मुकदमा दर्ज किया गया है वो तो वहां गए ही नहीं थे।
ये भी पढ़ें : बिथरी विधायक राजेश मिश्रा ‘‘पप्पू भरतौल’’ पर बलवे के मुकदमे
बता दें कि शुक्रवार को मोहर्रम पर ताजियों का जुलूस रोकने, धार्मिक भावनाएं भड़काने और बलवा करने के आरोपों बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, उनके बेटे विक्की समेत दो सौ लोगों के खिलाफ थाना बिथरी और कैण्ट में दो रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। खजुरिया के अलावा विधायक भरतौल ने आशियाना कॉलोनी के पास आर्मी क्षेत्र में भी लोगों को ताजिया ले जाने से रोक दिया था।
एसपी सिटी ने विधायक की गिरफ्तारी के लिए शनिवार शाम फोर्स के साथ उनके घर पर दबिश दी, लेकिन विधायक घर नहीं मिले। विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद से उनके समर्थकों में उबाल है और वे सड़कों पर उतर गये हैं। इसी क्रम में सर्किट हाउस पहुंचकर लोगों ने विरोध जताया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…