BareillyLive.बरेली। रविवार को शहर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और सूर्य ग्रहण पर सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी योग किया और अलौकिक खगोलीय घटना सूर्यग्रहण के गवाह भी बने। बिथरी विधायक राजेश मिश्रा ‘पप्पू भरतौल’ ने सोलर चश्मे से सूर्यग्रहण देखा तो जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अपने आवास पर लॉन में योगाभ्यास किया। उनके साथ उनके छोटे से बच्चे की योग करते हुए तस्वीर चर्चा में रही।
बता दें कि महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण इस वर्ष सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित नहीं किये गये। इसी के मद्देनजर निर्धारित समय पर सभी ने अपने आवास पर ही योगाभ्यास किया।
प्राकृतिक घटनाओं के रहस्य जानना जरूरी : पप्पू भरतौल
बिथरी विधायक राजेश मिश्रा ‘पप्पू भरतौल’ ने दोपहर में सोलर चश्मे से सूर्य ग्रहण देखा। विधायक पप्पू भरतौल ने कहा कि खगोलीय एवं प्राकृतिक घटनाओं के रहस्य जानना आवश्यक है। आकाश में पृथ्वी और सूर्य के मध्य चंद्रमा आ जाने से अमावस्या को सूर्य ग्रहण की घटना होती है। चंद्रमा सूर्य को आंशिक पूर्ण या वलय के रूप में ढक लेता है। इस अवसर पर उनके पुत्र विक्की भरतौल, विपुल मिश्रा, वैभव शर्मा भी मौजूद रहे।