बरेली। बिथरी चैनपुर विधानसभा के भाजपा विधायक डॉ राघवेन्द्र शर्मा ने कहा कि ब्राह्मणों ने सदैव समाज का मार्गदर्शन किया है इसलिए ब्राह्मण समाज में अग्रणी भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ब्राह्मणों को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होने की आवश्यकता है क्योंकि संगठन में ही बल है। डॉ शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित उपजा प्रेस क्लब में आयोजित ब्राह्मण महासभा के समारोह में उपस्थित ब्राह्मणों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि ने जिनमें आलोक तिवारी को जिला अध्यक्ष, रामनिवास मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शिव पाठक, विजय शर्मा , राम प्रकाश शर्मा उपाध्यक्ष, अमित मिश्रा, पंकज मंहत महामंत्री, मुकेश तिवारी मीडिया प्रभारी, सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा और राम गोपाल शर्मा को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा, तापस मिश्रा, डॉ योगेश शर्मा, मुदित पांडेय, सचिन शर्मा, नीरज शर्मा एडवोकेट समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!