भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौरपरिजन ने एसएसपी से मांगी मदद, FIR दर्ज करवाने के आदेश, सर्विलांस पर लगाया  मोबाइल

बरेली। भाजपा के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर चार दिनों से लापता है। घरवाले उनको मथुरा, आगरा व राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी में तलाश कर लौट आये, लेकिन वह नहीं मिले। आज उनके भाई नीरेन्द्र सिंह राठौर व बिजेन्द्र सिंह राठौर एसएसपी से मदद मांगने पहुंचे।

नीरेन्द्र ने एसएसपी को बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर मंगलवार को ड्राइवर के साथ लखनऊ गये थे। वहा से बुधवार को भाई बिरेन्द्र सिंह राठौर और ड्राइवर के साथ घर लौट आये। 31 अगस्त को यहां भाई को बरेली छोड़कर वह मथुरा चले गये। मथुरा स्टेशन से पांच सौ कदम आगे बढ़कर उन्होंने गाड़ी रूकवाई और अटैची लेकर उतर गये। वहां से उन्होंने ड्राइवर को यह कहकर लोटा दिया कि दो या तीन दिन में मथुरा-वृंदावन घूमकर लौट आयेंगे। तीन दिन गुजरने के बाद वह नही लौटे तो घरवालों की चिंता बढ़ने लगी।

परिवार जनों ने उन्हें मथुरा, वृंदावन के साथ ही राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी में तलाशा, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। मोबाइल पर भी बात नहीं हो पा रही है। खोजने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला तो परिजन घर लौट आये। नीरेन्द्र ने बताया कि 31 अगस्त से उनका मोबाइल स्विच ऑफ है।

भाईयों ने बताया कि वह पहले भी कई बार अज्ञातवास पर जा चुके हैं लेकिन दो दिनों बाद लौट आते थे। इस बार उनका फेसबुक व स्वीटृर एकाउंट शुक्रवार से ही नही खुला है इससे घरवाले परेशान हैं। नीरेन्द्र ने जिलाध्यक्ष से हाथ जोड़कर घर लौटने की अपील की है कहा है कि मां की तबीयत भी खराब है।

एसएसपी ने तहरीर लेकर एफआइआर दर्ज करवाने के आदेश दिए हैं। रविन्द्र सिंह राठौर का मोबाइल भी सर्विलांस पर लगाया गया है।

 

 

error: Content is protected !!