बरेली। भाजपा के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर चार दिनों से लापता है। घरवाले उनको मथुरा, आगरा व राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी में तलाश कर लौट आये, लेकिन वह नहीं मिले। आज उनके भाई नीरेन्द्र सिंह राठौर व बिजेन्द्र सिंह राठौर एसएसपी से मदद मांगने पहुंचे।
नीरेन्द्र ने एसएसपी को बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर मंगलवार को ड्राइवर के साथ लखनऊ गये थे। वहा से बुधवार को भाई बिरेन्द्र सिंह राठौर और ड्राइवर के साथ घर लौट आये। 31 अगस्त को यहां भाई को बरेली छोड़कर वह मथुरा चले गये। मथुरा स्टेशन से पांच सौ कदम आगे बढ़कर उन्होंने गाड़ी रूकवाई और अटैची लेकर उतर गये। वहां से उन्होंने ड्राइवर को यह कहकर लोटा दिया कि दो या तीन दिन में मथुरा-वृंदावन घूमकर लौट आयेंगे। तीन दिन गुजरने के बाद वह नही लौटे तो घरवालों की चिंता बढ़ने लगी।
परिवार जनों ने उन्हें मथुरा, वृंदावन के साथ ही राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी में तलाशा, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। मोबाइल पर भी बात नहीं हो पा रही है। खोजने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला तो परिजन घर लौट आये। नीरेन्द्र ने बताया कि 31 अगस्त से उनका मोबाइल स्विच ऑफ है।
भाईयों ने बताया कि वह पहले भी कई बार अज्ञातवास पर जा चुके हैं लेकिन दो दिनों बाद लौट आते थे। इस बार उनका फेसबुक व स्वीटृर एकाउंट शुक्रवार से ही नही खुला है इससे घरवाले परेशान हैं। नीरेन्द्र ने जिलाध्यक्ष से हाथ जोड़कर घर लौटने की अपील की है कहा है कि मां की तबीयत भी खराब है।
एसएसपी ने तहरीर लेकर एफआइआर दर्ज करवाने के आदेश दिए हैं। रविन्द्र सिंह राठौर का मोबाइल भी सर्विलांस पर लगाया गया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…