सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सांसद एवं केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि विधान सभा चुनाव इसलिए होते है कि हमारे राज्य का माहौल कैसा हो? हमें अपने राज्य की हकूमत किन हाथो में देनी ह,ै जिससे लूटपाट न हो, डकैती न हो, बालात्कार न हो सब हंसी-खुशी के वातावरण में अपना जीवन यापन करें। ऐसी सरकार केवल और केवल भाजपा ही दे सकती है।
विशिष्ट अतिथि विजय सिंह शाक्य क्षेत्रीय महामंत्री ब्रज क्षेत्र ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो कि सभी वर्गो को साथ लेकर चलती है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी पिछड़े वर्ग का सम्मेलन आयोजित कर यह दर्शाना चाहती है कि हम पिछडे़ वर्ग को भी साथ लेकर चल रहे है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में केवल सैफई परिवार का ही बोलवाला है। मुलायम सिंह यादव अपने पुत्रमोह को छोड़कर किसी दूसरे को मुख्यमंत्री बनाते तो मैं समझता की सपा सरकार समाजवादियों की सरकार है।
पूर्व मेयर सुभाष पटेल ने कहा कि भाजपा पिछडे वर्ग की हितैषी है इस प्रदेश में 54 प्रतिशत जनता पिछडे़ वर्ग से आती है। हमारे प्रदेश अध्यक्ष क्षेत्रीय अध्यक्ष भी पिछडे समाज से है। मेरे स्वंय का पिछडे वर्ग में होने के कारण ही मै मेयर और विधायक आप सबके सहयोग से बना। अब 2017 में फिर चुनाव की बारी है जिसमें हम सबको यह दिखा देना है कि हम आगामी चुनाव में दिशा और दशा तय करने में अहम भूमिका अदा करेगें।
मुख्य अतिथि हरनाम सिंह यादव ने कहा कि 70 वर्ष का कार्यकाल किसी के लिए भी कम नही होता है,जिसमें देश का विकास बहुत गति पकड सकता है। आज हमारे देश की बहुत सी जनसंख्या अशिक्षित है,जिसको आज शिक्षित करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया संचालन महानगर उपाध्यक्ष राममूर्ति मौर्य ने किया। इस अवसर पर प्रभुदयाल लोधी, छंगामल मौर्य, राजबहादुर सक्सेना, मोहित कपूर, यतिन भाटिया, अंकुश अग्रवाल, रूपकिशोर लोघी, विनोद सैनी, रीना गुप्ता, राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…