बरेली @BareillyLive. बरेली लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार की बेवसाइट का आज विमोचन किया गया। www.ChhatrapalGangwar.in बेवसाइट का लोकार्पण भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लैपटॉप पर क्लिक करके किया।
इस अवसर पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा भारत के युवाओं का सबसे लोकप्रिय संगठन है क्योंकि नीति, नैतिकता के साथ ही तकनीक का प्रयोग करने में भी भाजपा सबसे आगे है। बरेली लोकसभा की जागरूक जनता के साथ संपर्क, संवाद साधने के लिए ये वेबसाइट “कम्यूनिटी चैनल” की तरह काम कर रही है। ये भाजपा प्रत्याशी के “मिशन और विजन” के कंटेंट को समाज में प्रसारित करने का बेहतर मंच बन रही है।
उन्होंने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री मोदी जी विकसित भारत बनाने के लिए तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं वैसे ही विकसित बरेली बनाने के लिए छत्रपाल गंगवार भी तकनीक अपनाने के महत्त्व को समझते हैं, ये पोर्टल उसका एक दर्शन है।
“इलेक्शन एंड सोशल मीडिया एक्सपर्ट” गिरीश पाण्डेय ने ने कहा कि डिजिटल युग के दौर में वेबसाईट के माध्यम से संवाद, सूचना का प्रसारण करना अपने क्षेत्र और कम्युनिटी के बीच में स्वयं का “चुनावी चैनल” चलाने जैसा है। जो कि आज के दौर में अपने मतदाताओं से संपर्क साधने का एक बहुत ही सशक्त एवं सरल संसाधन सिद्ध होता है।
गिरीश पाण्डेय ने बताया कि वैसे भाजपा प्रत्याशी वेबसाइट को विधिवत कार्य करते हुए महीना भर हो गया लेकिन इसका विमोचन आज स्वतंत्र देव जी द्वारा कराने का अवसर मिला। इस वेबसाइट पर मोदी सरकार की उपलब्धियों, प्रधानमंत्री जी के वादों, भाषणों, घोषणापत्र को प्रकाशित किया गया है। साथ ही भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के चुनाव संपर्क अभियान की जानकारियों के अलावा कार्यक्रमों की झलकियां भी दी जा रही हैं। गिरीश पाण्डेय ने बताया कि वेबसाइट का आइडिया उनका था लेकिन इसे डवलप किया है वेब इंजीनियर आनन्द पारितोष ने।
वेब डेवलपर आनंद परितोष ने फीचर्स बताते हुए कहा कि “www.ChhatrapalGangwar.in” वेबसाइट को छत्रपाल गंगवार के चुनाव अभियान का बेहतर डिजिटल प्लेटफार्म बनाने का प्रयास किया गया है। फेसबुक, यूट्यूब एवं सोशल मीडिया मंचों के लिंक भी इस पर जोड़े गए हैं। समय समय पर इस पोर्टल के कंटेंट के साथ ही इसके फीचर्स भी अपडेट किए जाते हैं।
बरेली प्रबुद्ध वर्ग के संयोजक डॉक्टर प्रमोद राठौर ने भाजपा प्रत्याशी की इस वेबसाइट की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये एक शिक्षक के विजन को दर्शाता है कि वो तकनीक के प्रयोग एवं महत्व को लेकर समाज को कितना मोटिवेट करते हैं। छत्रपाल गंगवार जी का ये चुनावी चैनल युवाओं में काफी पसंद किया जा रहा है।
इस अवसर पर रिठौरा नगरपालिका चेयरमैन अमित गुप्ता, कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन वीरपाल गंगवार, समाज सेवी गिरधर गोपाल, विनय खंडेलवाल, हिमांशु गुप्ता, रमन पटेल, आशीष सक्सेना, अंकुर सक्सेना एवं “जनमत कनेक्ट” के तकनीकी टीम के लोगों के साथ ही बरेली के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…