शरद सक्सेना, आंवला। मोदी व योगी के नाम पर सत्ता में पुनः वापसी का सपना देख रही भाजपा को नगर पालिका आंवला के दो वार्डां मेंं प्रत्याशी नहीं मिल पाये। इन वार्डों में भाजपा ने अन्य उम्मीदवारों को समर्थन दिया है।
वार्ड 03 और वार्ड संख्या 18 में भाजपा को प्रत्याशी नहीं मिल सके। पार्टी ने वार्ड संख्या तीन में हरिओम यादव और 18 में नाजो बेगम को समर्थन की घोषणा की है। भाजपा के मण्डल अध्यक्ष रामनिवास मौर्य ने की मानें तो इन वार्डों से आवेदन बहुत देर से आये थे।
दो वार्डों में मुस्लिमों पर लगाया दांव
भाजपा ने दो वार्डों में मुस्लिम प्रत्याशियों को भी टिकट दिया है। वार्ड 13 व 14 में इंतखाब आलम व इम्त्याज खां को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही पार्टी ने 7 महिला प्रत्याशियों को भी टिकट दिये हैं।