बरेली, 25 फरवरी। किसान कल्याण रैली को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी 28 फरवरी को बरेली आ रहे हैं। रैली को सफल बनाने के लिए भाजपाई दिन रात एक किए हुए हैं।जिसके तहत बरेली के सीबीगंज कार्यकर्ता स्कूटर – मोटरसाईकिल से गांव-गांव में घुमें और क्षेत्रवासियों से किसान कल्याण रैली को सफल बनाने की अपील की।
रैली की शुरुआत संगठन मंत्री भवानी सिंह और शहर विधायक डॉ. अरूण कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर की। मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर विधायक डॉ. अरूण कुमार ने क्षेत्रवासियों से खुद संपर्क साधा।
रैली में महानगर अध्यक्ष उमेश कठोरिया, मण्डल अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश लोधी, अनिल कुमार, शिवलोचन, नरेन्द्र गंगवार, राजन श्रीवास्तव के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे। रैली की शुरूवात अटरिया, सीबीगंज, खलीलपुर , पस्तौर, खडउआ, पचा गौटिया, नन्दौसी, परसाखेड़ा, टूलिया व बंडिया होते हुए मथुरापुर पर सम्पन्न हुई।