BJP जनकल्याण महासम्मेलन – जनता को आर्थिक आजादी की शुरूआत है GST : संतोष गंगवार

बरेली। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि जीएसटी अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक परिवर्तन है। देश तो 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया था, लेकिन जनता को आर्थिक आजादी देने की शुरूआत मोदी सरकार ने की है। अर्थव्यवस्था साफ सुथरी और पारदर्शी बनाकर इसका लाभ गरीबों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। श्री गंगवार रविवार को भाजपा के जन कल्याण महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल जीएसटी को लेकर काफी भ्रम फैला रहे हैं। असमंजस के चलते व्यापारियों का एक वर्ग भी आशंकित है, लेकिन जीएसटी कानून में ऐसा कुछ नहीं है जिससे व्यापारियों का शोषण होगा। उल्टे ‘एक राष्ट्र-एक कर’ की यह नई प्रणाली आने से व्यापार आसान हो जाएगा। कहा कि व्यापारियों को जीएसटी से भयभीत होने की जरूरत नहीं है। इस नई कर प्रणाली से देश की अर्थ व्यवस्था में मजबूती आने के साथ ही विदेशी निवेश भी बढ़ेगा। इससे देश की जीडीपी में काफी उछाल आने की बात सभी प्रमुख अर्थशास्त्री मान रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इससे मंहगाई पर अंकुश रखने में भी मदद मिलेगी। कहा कि गरीबों के इस्तेमाल वाली चीजों और अनाज पर जीएसटी की दर शून्य रखी गई है।

प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह प्रदेश के मुख्यमंत्री भी त्यागी तपस्वी हैं। वे हर समय जनहित के कामों में मशगूल रहते हैं। योगी सरकार के आने के बाद बदलाव साफ नजर आने भी लगा है। कानून व्यवस्था को लेकर मीडिया और विपक्षी दल सवाल खड़े कर रहे है। लेकिन हकीकत है कि कानून व्यवस्था में भी गुणात्मक सुधार हुआ है।

सपा सरकार के समय में गुण्डे, बदमाशों और माफियाओं को सत्तारूढ़ दल का संरक्षण मिलता रहा है। अब योगी सरकार पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़ी है। इसलिए अपराधों के खुलासे में भी तेजी आई है। पिछले दिनों बरेली में हुई ढाई करोड़ रूपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर माल भी वरामद किया और बदमाशों को जेल भेजा कहा कि पुलिस सख्ती से काम कर रही है और अपराधों में जल्द भारी गिरावट आएगी।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने 86लाख किसानों का 36हजार करोड़ रूपया की फसली ऋण माफ किया है। कहा कि बरेली में सम्पत्ति करों का पुनर्निधारण कर इनको कम कराया जाएगा। निगम को यह निर्देश भी दिए जाएंगे कि सभी सम्पत्ति मालिकों से सख्ती से कर वसूली की जाए। अतिक्रमण हटाने से पहले पटरी दुकानदारों के पुनर्वास के लिए फेरी नीति लागू कराई जाएगी।

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि वे सेवा की राजनीति की भावना से लोगों के बीच में रह कर उनकी समस्याओं को हल कराने का काम करें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को याद रखना चाहिए कि ‘‘नाम, प्रतिष्ठा और रूतबा तो हवा के साथ चलता है।’’ कार्यकर्ताओं को अहंकार में आने के बजाये ज्यादा विनम्रता से जनता के बीच जाना चाहिए। ऐसा करने पर ही पार्टी का जनाधार बढ़ेगा और आगे भी सत्ता कायम रहेगी।

महासम्मेलन में भाजपा के विधायकों डा. अरूण कुमार, छत्रपाल गंगवार, राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल के अलावा क्षेत्रीय अध्यक्ष बीएल वर्मा, क्षेत्रीय मंत्री हर्षवर्धन आर्य, जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, गुलशन आनन्द, अनिल कुमार एडवोकेट, मनोज थपलियाल, भाजपा पार्षद दल के नेता विकास शर्मा, परेश मिश्रा और राकेश बूबना आदि ने केंद्रीय मंत्री और नगर विकास मंत्री का स्वागत किया।

bareillylive

Recent Posts

बरेली के प्रोफेसर ने ग़ाज़ियाबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ा अपना शोध पत्र

Bareillylive : बरेली के जाने माने प्रोफेसर अंशुल कुमार ने आज ग़ाज़ियाबाद के अजय कुमार…

3 hours ago

सपा की पीडीए महा पंचायत में बोले वक्ता, अपने वोट की ताकत पहचाने लोधी समाज

Bareillylive : समाजवादी पार्टी के कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत ने कालीबाड़ी में पूर्व वित्त…

3 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में न्यूरो ओंकोलाजी पर हुए विशेषज्ञों के व्याख्यान

Bareillylive : आज हर क्षेत्र में टेक्नोलाजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्वास्थ्य क्षेत्र…

4 hours ago

भरतनाट्यम नृत्य कला के माध्यम से नटराज को समर्पित भावों का मनमोहक प्रदर्शन

Bareillylive : एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार (24 नवंबर 2024) को भरतनाट्यम के गुरुओं और विद्यार्थियों…

4 hours ago

हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग का शीघ्र ही निकले निष्कर्ष: स्वामी सच्चिदानंद जी

Bareillylive: जात-पात में बंटे हिंदू समाज को जागृत करते हुए एक रहने की इच्छा को…

5 hours ago

एसएसपी ने किया क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल का उद्घाटन, अपराधों पर रहेगी और पैनी निगाह

Bareillylive : एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने कैम्प कार्यालय पर क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल का आज…

6 hours ago