आंवला (बरेली)। नगर पालिका में नौकरी लगवाने के नाम पर कथित भाजपा नेता पर तीन लाख ठगने का आरोप लगाया गया। कथित भाजपा नेता ने स्वयं को क्षेत्रीय सांसद का करीबी और भाजपा नेता एवं सफाई कर्मचारी नेता बताया था। मामला जनवरी 2017 का है। उन दिनों क्षेत्रीय सांसद भाजपा के थे और नगर पालिका में एवं प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी।
क्षेत्र के ग्राम अवादानपुर की एक महिला संतोष ने एसएसपी को प्रार्थन पत्र देकर कथित भाजपा नेता पर ये आरोप लगाये हैं। संतोष ने अपनी तहरीर में कहा है कि उसका भतीजा बेरोजगार है तथा नौकरी की तलाश में है। 20 जनवरी 2017 को नगर के रहने वाले युवक ने स्वयं को भाजपा नेता व क्षेत्रीय सांसद का करीबी बताया। उसके दो अन्य साथियों में से एक ने बताया कि वह पालिका में सफाई कर्मी नेता है।
उस नेता और उसके साथी ने संतोष से कहा कि नगर पालिका में सफाईकर्मी की जगह निकलने वाली है। ऐसे में वह उसके भतीजे को नौकरी पर लगवा देगा। उसके नेताओं और जनप्रतिनिधियों से अच्छे सम्बन्ध हैं। ऐसे में यह उसके बाएं हाथ का काम है। नौकरी लगवाने के लिए उन लोगों ने तीन लाख रुपये की मांग की।
महिला ने बताया कि वह उनके बहकावे में आ गई तथा उक्त लोगों के मांगने पर 22 जनवरी 2017 को बायोडाटा, एक आवेदन पत्र व दो फोटो रकम उन्हें दे दी। इसमें एक लाख रूपए नकद तथा 2 लाख रुपये भाजपा नेता के बैंक खाते में जमा कर दिये। इन लोगों ने एक माह में नौकरी लगवाने की बात कही थी। समयावधि पूरी होने पर जब उसने उक्त लोगों से फोन पर बात की तो उक्त लोग उसका फोन रिसिव नहीं करते थे। इसके बाद जब उनसे मिलकर नौकरी लगवाने की बात कही तो वह पिछले दो सालों से टाल-मटोल करते आ रहे हैं।
एसपी कार्यालय ने प्रकरण की जांच आंवला पुलिस को सौंप दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यहां बता दें कि उक्त भाजपा नेता प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सत्ताधारी नेताओं के साथ अपने फोटो शेयर करता रहता है।
Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…
BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…