नौकरी लगवाने के नाम पर BJP नेता ने ठगे तीन लाख, शुरू हुई जांच

आंवला (बरेली)। नगर पालिका में नौकरी लगवाने के नाम पर कथित भाजपा नेता पर तीन लाख ठगने का आरोप लगाया गया। कथित भाजपा नेता ने स्वयं को क्षेत्रीय सांसद का करीबी और भाजपा नेता एवं सफाई कर्मचारी नेता बताया था। मामला जनवरी 2017 का है। उन दिनों क्षेत्रीय सांसद भाजपा के थे और नगर पालिका में एवं प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी।

क्षेत्र के ग्राम अवादानपुर की एक महिला संतोष ने एसएसपी को प्रार्थन पत्र देकर कथित भाजपा नेता पर ये आरोप लगाये हैं। संतोष ने अपनी तहरीर में कहा है कि उसका भतीजा बेरोजगार है तथा नौकरी की तलाश में है। 20 जनवरी 2017 को नगर के रहने वाले युवक ने स्वयं को भाजपा नेता व क्षेत्रीय सांसद का करीबी बताया। उसके दो अन्य साथियों में से एक ने बताया कि वह पालिका में सफाई कर्मी नेता है।

उस नेता और उसके साथी ने संतोष से कहा कि नगर पालिका में सफाईकर्मी की जगह निकलने वाली है। ऐसे में वह उसके भतीजे को नौकरी पर लगवा देगा। उसके नेताओं और जनप्रतिनिधियों से अच्छे सम्बन्ध हैं। ऐसे में यह उसके बाएं हाथ का काम है। नौकरी लगवाने के लिए उन लोगों ने तीन लाख रुपये की मांग की।

दो साल से कर रहे टाल-मटोल

महिला ने बताया कि वह उनके बहकावे में आ गई तथा उक्त लोगों के मांगने पर 22 जनवरी 2017 को बायोडाटा, एक आवेदन पत्र व दो फोटो रकम उन्हें दे दी। इसमें एक लाख रूपए नकद तथा 2 लाख रुपये भाजपा नेता के बैंक खाते में जमा कर दिये। इन लोगों ने एक माह में नौकरी लगवाने की बात कही थी। समयावधि पूरी होने पर जब उसने उक्त लोगों से फोन पर बात की तो उक्त लोग उसका फोन रिसिव नहीं करते थे। इसके बाद जब उनसे मिलकर नौकरी लगवाने की बात कही तो वह पिछले दो सालों से टाल-मटोल करते आ रहे हैं।

एसपी कार्यालय ने प्रकरण की जांच आंवला पुलिस को सौंप दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यहां बता दें कि उक्त भाजपा नेता प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सत्ताधारी नेताओं के साथ अपने फोटो शेयर करता रहता है।

bareillylive

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

5 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

5 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

10 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

24 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

1 day ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

1 day ago