गुलशन आनन्द ने बताया कि सोमवार को रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गांधी नगर निवासी अपने किसी परिचित के यहां देवी जागरण से लौट रहे थे। वह अपनी कार में थे और अकेले थे। डीडीपुरम पहुंचने पर उन्हें एक मोटरसाइकिल सवार दो लोगों द्वारा खुद का पीछा किये जाने का अंदेशा हुआ। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्होंने डोमिनोज को पार किया मोटर साइकिल कार के बराबर में आ गयी। उससे बचने के लिए उन्होंने कार को जैसे ही थोड़ा टर्न किया, वह वहीं एक खम्भे से टकरा गयी।
वह तत्काल ही कार से उतर पड़े और वहां पड़ी एक टूटी ईंट उठा ली। इसी बीच किसी ने वहीं सड़क पर पड़ी मिट्टी उनकी आंखों में झोंकी और भाग गये। घटना के बाद गुलशन ने अपने करीबी लोगों और पुलिस को तत्काल फोन से सूचना दी। आनन-फानन में वहां पुलिस और भाजपा के अन्य नेता पहुंच गये। घटना की रिपोर्ट थाना बारादरी में दर्ज करा दी गयी है। गुलशन आनन्द का कहना है कि फिलहाल हमलावर दो ही थे या कोई तीसरा भी था कहना मुश्किल है।
बता दें कि गुलशन आनन्द भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। वह केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार के बेहद करीबी हैं और बरेली में मेयर टिकट के प्रबल दावेदार भी। पिछले चुनाव में भी वह भाजपा के टिकट से चुनाव लड़े थे और दूसरे नम्बर पर रहे थे। हालांकि इस बार चर्चा है कि आवेदन के बावजूद उनका नाम दावेदारों की सूची से गायब करा दिया गया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…