Bareilly News

भाजपाइयों ने कहा- प्रेरणा देता है अटलजी का जीवन-संघर्ष

भमोरा (बरेली)। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य व पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। भाजपा मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि अटलजी का जीवन और देश के लिए किए गए कार्य सभी के लिए एक मिसाल हैं। उनका जीवन-संघर्ष हम सभी को प्रेरणा देता है।  

देवचरा स्थित भाजपा सेक्टर संयोजक सचिन गुप्ता के गोदाम पर हुए इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रामफूल सिंह चौहान आदि ने अटलजी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर हरिप्रकाश शर्मा, सचिन गुप्ता, धर्मवीर राठौर, अरविन्द शर्मा, डीआर गोले, बुद्धपाल सक्सेना झंडूलाल लोधी आदि मौजूद थे।

————————————————————————————————————–

स्वतंत्रता दिवस पर शान से फहराया तिरंगा

भमोरा (बरेली)। क्षेत्र में सरकारी के साथ ही निजी संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर देशभक्ति के गीतों के गायन के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।  

सर्वोदय जनकल्याण इंटर कॉलेज, खेड़ा मे प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने ध्वाजारोहण किया। यहां एक छात्र ने कई तरह के पशु-पक्षियो की आवाज निकाल कर लोगों का जमकर मनोरंजन किया। आदर्श इंटर कॉलेज रम्पुरा बुजुर्ग में देवेन्द्र गुप्ता, फ्यूचर स्पेस अकेडमी में संजय गुप्ता, ग्राम विकास इंटर कॉलेज में लालाराम, राम निवास पर्वती इंटर कॉलेज में शिवेन गुप्ता, लाला सिपट्टर लाल रामबेटी डिग्री कॉलेज में वेदप्रकाश गुप्ता और सरस्वती विघा मन्दिर, भमोरा में रमेश श्रीवास्तव ने ध्वाजारोहण किया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।

—————————————————————————————————————–

प्रसव पीड़ा होने पर लावारिस छोड़ गया पति, महिला ने दिया बच्चे को जन्म

भमोरा (बरेली)। पति द्वारा बैंक के पास लावारिस छोड़ दी गई महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया। लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर 100 नंबर वाहन ने उसे सीएचसी पहुंचाया। वहां महिला के परिवार से किसी के न आने पर सीएचसी प्रभारी ने भमोरा थाना प्रभारी और महिला हेल्पलाइन को सूचना दी।

शुक्रवार दोपहर एक महिला यहां बैंक के सामने प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। कुछ देर बाद ही उसने एक बच्चे को जन्म दिया। लोगों ने 100 डायल सेवा को इसकी सूचना दी जिसने प्रसूता को सीएचसी भमोरा पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसका इलाज करने के साथ ही वस्त्र और भोजन की व्यवस्था की। महिला ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के माल्दा की रहने वाली है। उसका पति विकास उसको लेकर क्षेत्र में बन रहे एक पुल पर पर काम करने के लिए आया था। शुक्रवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर वह उसे भमोरा में छोड़ कर चला गया। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर गौरव शर्मा ने बताया कि उन्होंने महिला के बारे में थाना पुलिस के साथ ही नारी निकेतन और महिला हेल्पलान नंबर पर सूचना दे दी है पर सायंकाल तक की भी महिला की सुध लेने नहीं आया।

—————————————————————————————————————-

भुजरियों के मेले में गूंजा- कच्ची नीम की निबकोरी सावन जल्दी अइयो रे

भमोरा (बरेली) भुजरियों के मेले में मेलार्थी उमड़ पड़े। मेले में स्थानीय  और दूरदराज से आए व्यापारियों ने दुकानें लगाई थीं। खेल-तमाशे वाले भी जुटे। शादी के बाद पहले सावन में मायके आई महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।

बरेली-बदायूं रोड पर भमोरा गांव के पास बहने वाली वाली नदी के तट पर हर साल भुजरियों का मेला लगता है। मायके आयी नवविवाहिताओं ने घर मे बोई भुजरियीं सिराने के साथ ही संगी-सहेलियों के साथ जमकर मस्ती और खरीदारी की। मेले में लोकगीतों की धूम रही। “कच्ची नीम की निबकोरी सावन जल्दी अइयो रे” सबसे ज्यादा गूंजा।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago