सांसद धर्मेन्द्र कश्यपबरेली। रामगंगा किनारे ट्रंचिंग ग्राउण्ड नहीं बनेगा। यहां ट्रंचिंग ग्राउण्ड बनने से गंगा और गंदी हो जाएगी, जबकि गंगा और अन्य नदियों को स्वच्छ रखना सरकार की प्राथमिकता है। यह बात सोमवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान आंवला से सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने कही। उन्होंने कहा कि ट्रंचिंग ग्राउण्ड बनाने के लिए जमीन तलाशी जा रही है। इसके लिए सरकार से उनकी बात भी चल रही है।

बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल तथा विधायक केसर सिंह ने कहा कि सरकार गंगा की सफाई को लेकर सख्त है। नदी को बचाने के लिए वे किसी भी हालत में रामगंगा किनारे ट्रंचिंग ग्राउण्ड नहीं बनने देगें। एक सवाल के जवाब में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लाण्ट को लेकर उन्होंने कहा कि प्लांट जहां बना है, वहा से नहीं हटाया जाएगा। सरकार भी चाहती है कि प्लांट को वहीं पर चलाया जाये।

बिथरी विधायक पप्पू भरतौल ने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी कमीशन के चक्कर में ट्रंचिंग ग्राउंड को गरऊ ले जाना चाहते हैं। इन अधिकारियों को चिन्हित भी कर लिया गया है और जल्द ही इनके खिलाफ कार्रवाई भी करवाई जाएगी। ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए कोई दूसरी जमीन नजर में होने के बाबत पूछने पर बिथरी विधायक ने कहा कि शहर से कुछ ही दूरी पर एक जमीन उनकी नजर में है। जमीन रुद्रपुर के एक व्यक्ति की है। यहां ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने के लिए अगर प्रशासन तैयार हो जाए तो कल ही रजिस्ट्री करा देंगे।

error: Content is protected !!