मीरगंज। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. डीसी वर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार को सुबह आई रिपोर्ट में उऩके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। डॉ. डीसी वर्मा ने अपील की है कि पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए सभी व्यक्ति अपनी कोरोना जांच जरूर कराएं।
गौरतलब है कि बरेली से लोकसभा सदस्य व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की कोरोना जांच रिपोर्च भी पॉजिटिव आई है। हालांकि उनमें किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं हैं।