बरेली की बिजली गुल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई को डीएम से मिले विधायक

जिलाधिकारी से बात करते भाजपा विधायक बहोरनलाल मौर्य, छत्रपाल गंगवार, डा.श्याम बिहारी लाल, डा.अरूण कुमार।

बरेली। शहर भर की बिजली गुल करने वाले अवर अभियंताओं एवं अन्य बिजली अफसरों पर कार्रवाई कराने को आज जिले के चार विधायक डीएम से मिले। इन लोगों का कहना था कि जिस तरह छह घंटे के लिए पूरे शहर की बिजली गुल की गयी, यह सीधी-सीधी गुण्डई है। इन लोगों ने अस्पतालों तक की बिजली काट दी, इससे कई मरीजों की जान खतरे में पड गई। गनीमत रही कि बिजली गुल होने से शहर में कहीं कोई अनहोनी नहीं हुई।

बता दें कि शुक्रवार को शहर विधायक डा. अरुण कुमार से कुतुबखाना उपकेन्द्र पर विद्युत कर्मियों ने बदसुलूकी की थी। बाद में विधायक के धरने पर बैठने के बाद कार्रवाई होती देख अवर अभियंताओं ने शहर भर की बिजली गुल करके धरना शुरू कर दिया था। विधायक डा. अरुण कुमार एक कनेक्शन लगाने के लिए सुविधा शुल्क मांगे जाने की शिकायत लेकर उपकेन्द्र पहुंचे थे।

आज भाजपा विधायक बहोरनलाल मौर्य, छत्रपाल गंगवार, डा.श्याम बिहारी लाल, डा0अरूण कुमार सुबह 11 बजे जिलाधिकारी राघवेंद विक्रम सिंह से मिलने पहुंचे। जिलाधिकारी को बताया कि बिजली एक्ट के मुताबिक शेडयूल रोस्टिंग, प्राकृतिक आपदा के दौरान ही बिजली काटी जा सकती है। इसके अलावा किसी भी सूरत में बिजली सप्लाई बंद नहीं की जा सकती। इसके बावजूद बिजली कर्मियों ने दोपहर 3.20 बजे बिजली काट दी, जो रात 9.10 बजे लौटी। इससे शहर के उद्योग प्रभावित हुए। मरीजों को बेहद परेशानी उठानी पड़ी। महिलाएं व बच्चे भी परेशान रहे। ऐसे में बिजली बंद करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने उन्हें बताया कि मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट यूपी सिंह को सौंपी गई है। जिन-जिन क्षेत्रों में बिजली नहीं पहुंची उसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। शाम तक पूरी रिपोर्ट मिल जाएगी, जो शासन को भेजी जायेगी। इस मामले में दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सबके खिलाफ कार्रवाई होगी। इस दौरान उमेश कठेरिया, आयुष सक्सेना, राम गोपाल मिश्रा, हर्ष अग्रवाल, देवेंन्द्र जोशी आदि मौजूद रहे।

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago