बरेली की बिजली गुल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई को डीएम से मिले विधायक

जिलाधिकारी से बात करते भाजपा विधायक बहोरनलाल मौर्य, छत्रपाल गंगवार, डा.श्याम बिहारी लाल, डा.अरूण कुमार।

बरेली। शहर भर की बिजली गुल करने वाले अवर अभियंताओं एवं अन्य बिजली अफसरों पर कार्रवाई कराने को आज जिले के चार विधायक डीएम से मिले। इन लोगों का कहना था कि जिस तरह छह घंटे के लिए पूरे शहर की बिजली गुल की गयी, यह सीधी-सीधी गुण्डई है। इन लोगों ने अस्पतालों तक की बिजली काट दी, इससे कई मरीजों की जान खतरे में पड गई। गनीमत रही कि बिजली गुल होने से शहर में कहीं कोई अनहोनी नहीं हुई।

बता दें कि शुक्रवार को शहर विधायक डा. अरुण कुमार से कुतुबखाना उपकेन्द्र पर विद्युत कर्मियों ने बदसुलूकी की थी। बाद में विधायक के धरने पर बैठने के बाद कार्रवाई होती देख अवर अभियंताओं ने शहर भर की बिजली गुल करके धरना शुरू कर दिया था। विधायक डा. अरुण कुमार एक कनेक्शन लगाने के लिए सुविधा शुल्क मांगे जाने की शिकायत लेकर उपकेन्द्र पहुंचे थे।

आज भाजपा विधायक बहोरनलाल मौर्य, छत्रपाल गंगवार, डा.श्याम बिहारी लाल, डा0अरूण कुमार सुबह 11 बजे जिलाधिकारी राघवेंद विक्रम सिंह से मिलने पहुंचे। जिलाधिकारी को बताया कि बिजली एक्ट के मुताबिक शेडयूल रोस्टिंग, प्राकृतिक आपदा के दौरान ही बिजली काटी जा सकती है। इसके अलावा किसी भी सूरत में बिजली सप्लाई बंद नहीं की जा सकती। इसके बावजूद बिजली कर्मियों ने दोपहर 3.20 बजे बिजली काट दी, जो रात 9.10 बजे लौटी। इससे शहर के उद्योग प्रभावित हुए। मरीजों को बेहद परेशानी उठानी पड़ी। महिलाएं व बच्चे भी परेशान रहे। ऐसे में बिजली बंद करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने उन्हें बताया कि मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट यूपी सिंह को सौंपी गई है। जिन-जिन क्षेत्रों में बिजली नहीं पहुंची उसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। शाम तक पूरी रिपोर्ट मिल जाएगी, जो शासन को भेजी जायेगी। इस मामले में दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सबके खिलाफ कार्रवाई होगी। इस दौरान उमेश कठेरिया, आयुष सक्सेना, राम गोपाल मिश्रा, हर्ष अग्रवाल, देवेंन्द्र जोशी आदि मौजूद रहे।

 

bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

4 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

17 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

18 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

18 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

19 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

20 hours ago