बरेली की बिजली गुल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई को डीएम से मिले विधायक

जिलाधिकारी से बात करते भाजपा विधायक बहोरनलाल मौर्य, छत्रपाल गंगवार, डा.श्याम बिहारी लाल, डा.अरूण कुमार।

बरेली। शहर भर की बिजली गुल करने वाले अवर अभियंताओं एवं अन्य बिजली अफसरों पर कार्रवाई कराने को आज जिले के चार विधायक डीएम से मिले। इन लोगों का कहना था कि जिस तरह छह घंटे के लिए पूरे शहर की बिजली गुल की गयी, यह सीधी-सीधी गुण्डई है। इन लोगों ने अस्पतालों तक की बिजली काट दी, इससे कई मरीजों की जान खतरे में पड गई। गनीमत रही कि बिजली गुल होने से शहर में कहीं कोई अनहोनी नहीं हुई।

बता दें कि शुक्रवार को शहर विधायक डा. अरुण कुमार से कुतुबखाना उपकेन्द्र पर विद्युत कर्मियों ने बदसुलूकी की थी। बाद में विधायक के धरने पर बैठने के बाद कार्रवाई होती देख अवर अभियंताओं ने शहर भर की बिजली गुल करके धरना शुरू कर दिया था। विधायक डा. अरुण कुमार एक कनेक्शन लगाने के लिए सुविधा शुल्क मांगे जाने की शिकायत लेकर उपकेन्द्र पहुंचे थे।

आज भाजपा विधायक बहोरनलाल मौर्य, छत्रपाल गंगवार, डा.श्याम बिहारी लाल, डा0अरूण कुमार सुबह 11 बजे जिलाधिकारी राघवेंद विक्रम सिंह से मिलने पहुंचे। जिलाधिकारी को बताया कि बिजली एक्ट के मुताबिक शेडयूल रोस्टिंग, प्राकृतिक आपदा के दौरान ही बिजली काटी जा सकती है। इसके अलावा किसी भी सूरत में बिजली सप्लाई बंद नहीं की जा सकती। इसके बावजूद बिजली कर्मियों ने दोपहर 3.20 बजे बिजली काट दी, जो रात 9.10 बजे लौटी। इससे शहर के उद्योग प्रभावित हुए। मरीजों को बेहद परेशानी उठानी पड़ी। महिलाएं व बच्चे भी परेशान रहे। ऐसे में बिजली बंद करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने उन्हें बताया कि मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट यूपी सिंह को सौंपी गई है। जिन-जिन क्षेत्रों में बिजली नहीं पहुंची उसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। शाम तक पूरी रिपोर्ट मिल जाएगी, जो शासन को भेजी जायेगी। इस मामले में दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सबके खिलाफ कार्रवाई होगी। इस दौरान उमेश कठेरिया, आयुष सक्सेना, राम गोपाल मिश्रा, हर्ष अग्रवाल, देवेंन्द्र जोशी आदि मौजूद रहे।

 

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

59 mins ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

1 hour ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

2 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

2 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago