भमोरा (बरेली)। भाजपा ने यहां कमल ज्योति संकल्प अभियान शुरू किया। इसके तहत प्रत्येक घर मे दीपक जलाना व झंडा लगाने को लेकर चर्चा की गयी। इसके लिए चाय पर चर्चा और एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला संसाद प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य रविन्द्र गुप्ता के आवास पर हुई।

यहां लोकसभा क्षेत्र प्रभारी रामगोपाल मिश्रा, आंवला संसाद धर्मेन्द्र कश्यप बिथरी विधायक पप्पू भरतौल उर्फ राजेश मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

रामगोपाल मिश्रा ने कार्यकर्ताआें को नया नारा दिया। कहा- पहले जहॉ मेरा घर भाजपा का घर है वहीं अब मेरा परिवार, भाजपा का परिवार है। बताया कि 12 फरवरी से 22 फरवरी तक प्रत्येक बूथ पर हर परिवार में कमल ज्योति संकल्प अभियान के तहत प्रत्येक परिवार मे दीपक जलाना है। लोगों से चाय पर चर्चा करनी है। मिश्रा ने कहा कि 2019 में एक बार फिर से मोदी सरकान बनाना है।

सांसद धर्मेन्द्र कश्यप और बिथरी विधायक पप्पू भरतौल ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया।

इस मौके पर प्रत्येक बूथ अध्यक्ष बूथ प्रभारी सेक्टर संयोजक के साथ मण्डल अध्यक्ष रामफूल सिह चौहान आशीष जयसवाल गिरीश गुप्ता हरीप्रकाश शर्मा संजीव वर्मा विजंन्द्र खन्ना टी.आर गोले आदि लोग मौजूद रहे है।

error: Content is protected !!