BareillyLive : बरेली पहुंचे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर दिये गये विवादित बयान को लेकर सपा पर निशाना साधते हुए उनको मेंटल बताया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज सपा नेता व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस और भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने पर सपा और अखिलेश पर बरेली मे करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि धर्म व संस्कृति पर हमला करना सपा का पुराना इतिहास है, रामभक्तों पर गोलियां चलाने के साथ साथ अन्य अपराधियों से मुकदमें वापस लेकर सपा ने राम विरोधी होने का सुबूत पहले ही दे दिया था। बरेली के शाहजहांपुर-लखनऊ रोड स्थित इंवर्टिस यूनिवर्सिटी मे एमएलसी चुनाव को लेकर हुई बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव से स्थिति स्पष्ट करने की बात कहते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष यह तय करें कि यह स्वामी प्रसाद का निजी बयान है या समाजवादी पार्टी का भी नज़रिया है। प्रेसवार्ता मे मंत्री जितिन प्रसाद ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा सेना पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस और दिग्विजय दोनों पर सियासी हमला करते हुए कहा कि सेना पर सवाल उठाना कांग्रेस की पुरानी प्रवृति है। पत्रकार वार्ता मे सांसद संतोष गंगवार, मेयर उमेश गौतम, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष के एम अरोरा आदि नेता मौजूद रहे। इससे पूर्व हुई बैठक में बरेली, बदायूं , पीलीभीत, शाहजहांपुर के सभी सांसद एवं विधायक गण उपस्थित रहे। प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, चुनाव संयोजक व एम एल सी हरि सिंह ढिल्लों, बरेली सांसद संतोष गंगवार, वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार तथा कैंट विधायक प्रदेश संजीव अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी , राकेश मिश्रा सहित सभी चुनाव संयोजक एवं प्रभारी, महानगर अध्यक्ष के एम अरोरा, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: मोहित ‘मासूम’